Diwali 2024: दिवाली पर इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा, मंत्र से लेकर गणेश लक्ष्मी मूर्ति तक के बारे में यहां जानें
Date: Oct 27, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
दिवाली 2024
दीपावली का त्योहार सुख समृद्धि खुशियों का पर्व होता है, इस साल दिवाली 31 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी
सही मुहूर्त और पूजा विधि
बहुत से लोगों को दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की सही मुहूर्त में विधिवत पूजा करने का तरीका नहीं पता होता है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे सही तरीका
कैसे चुनें मूर्ति
माता लक्ष्मी की गजवा कमल पर आसीन मूर्ति खरीदे और बैठे हुए या ललित आसन में बाई तरफ झुकी हुई सूंड वाले गणेश जी लेना बेहद शुभ माना जाता है
ऐसे करें दीपावली की पूजा
मंदिर में गणेश भगवान के दाहिने ओर माता लक्ष्मी को स्थापित करें, साफ कपड़े पहन कर विधि विधान से सबसे पहले गणेश भगवान की आराधना करें
श्री महालक्ष्मी पूजा
सबसे पहले माता लक्ष्मी को स्नान करें फिर कुमकुम हल्दी का टीका लगाए, देवी को माला पहना है और कुछ बेलपत्र चढ़ाएं, खीर या मिठाइयों का भोग लगाएं इसके बाद ओम महालक्ष्मयै नमः का जाप करें
कुबेर पूजन
गले डिब्बे या तिजोरी में स्वास्तिक बनाकर कुबेर देवता की पूजा करें, इसके अलावा 7 हल्दी की गांठे,खड़ा धनिया, पांच कमल गट्टा, सोना या चांदी का सिक्का कुबेर के स्थान पर रख दे और ओम कुबेराय नमः का जाप करें
इन वस्तुओं का भी करें पूजन
दीपावली के दौरान श्री यंत्र की स्थापना करें, इसकी पूजा करने से लक्ष्मी स्थिर होती है और धन सुख समृद्धि का वरदान देती है
Next: मंगलवार को कर लीजिए ये टोटका, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम