इस दिवाली अपनों के साथ प्लान करें ट्रिप, घूमने के लिए यह डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट

इस दिवाली अपनों के साथ प्लान करें ट्रिप, घूमने के लिए यह डेस्टिनेशन रहेंगे बेस्ट

Date: Oct 21, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

यूनिक गिफ्ट

मांग के गिफ्ट जैसे कपड़े वॉच डिनर सेट फोन ये सब तो सभी गिफ्ट करते हैं, लेकिन इस बार आप अपनों के लिए खास ट्रैवल ट्रिप जैसा यूनिक गिफ्ट प्लान कर सकते हैं.

दिवाली पर तोहफे

दिवाली पर एक दूसरे को मिठाई चांदी के सिक्का और अन्य गिफ्ट देने की परंपरा है, लेकिन क्यों ना कुछ इस बार एक्साइटिंग गिफ्ट दिया जाए अपनों को सुकून आराम और खूबसूरत यादों से भरी ट्रिप का तोहफा दिया जाए?

डेस्टिनेशन की तलाश

चाहे आप लग्जरी वेकेशन प्लान कर रहे हों या बजट में शानदार डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हों, आज हम आपको अच्छे ट्रैवल डेस्टिनेशंस के बारे में बताएंगे

जापान ट्रैवल

अगर आप लग्जरी वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो जापान बेस्ट रहेगा, यहां आपको प्राचीन परंपराएं और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा

तुर्की

यहां इतिहास, संस्कृति और नेचर का अनूठा मेल है तुर्किए, आप दिवाली ट्रिप पर यहां भी अपनों के साथ जा सकते हैं

फिनलैंड

फिनलैंड में नॉर्दन लाइट्स के खूबसूरत नजारे, सांता क्लॉस विलेज की सैर कर सकते हैं, अपनों के साथ यह ट्रिप बेस्ट रहेगा

वियतनाम

हनोई की हलचल भरी गलियों से लेकर दा नांग के शांत समुद्र तटों तक की खूबसूरती देखने को मिलेगी, जहां हर पल आपको कुछ नया एहसास होगा, ये बजट फ्रेंडली ट्रिप है

भूटान

हिमालय की खूबसूरत वीडियो में सुकून भरी छुट्टियां बिताने के लिए भूटान बेस्ट रहेगा, टाइगर नेस्ट मठ की यात्रा करें या थिम्पू के शांत माहौल का आनंद लें, यहां नेचर और आध्यात्मिकता का अनूठा संगम आपको देखने को मिलेगा

Next: Chhat Puja 2024: शुरु हुआ छठी मईया का महापर्व छठ, जानिए क्या है बरसों पुरानी नहाय खाय की परंपरा

Find out More..