विदाई के समय भूलकर भी बेटी को उपहार में न दें ये चीजें, खतरे में पड़ जाएगा वैवाहिक जीवन

विदाई के समय भूलकर भी बेटी को उपहार में न दें ये चीजें, खतरे में पड़ जाएगा वैवाहिक जीवन

Date: Nov 09, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

बेटी की शादी

हिंदू धर्म में जब बेटी की शादी होती है और बेटी विदा होकर अपने ससुराल जा रही होती है, तो उसे उपहार में कुछ न कुछ जरूर दिया जाता है, लेकिन कुछ ऐसी भी चीजें होती हैं, जिसे विदाई के समय बेटी को देने से उनका वैवाहिक जीवन खतरे में पड़ सकता है| 

कांच का सामान

कांच का सामान दिखने में खूबसूरत लगता है और किसी को भी उपहार में देना अच्छा लगता है, लेकिन यदि आप बेटी की शादी में कुछ उपहार देना चाहते हैं तो आपको कभी भी कांच के बर्तन या अन्य कोई सामान नहीं देना चाहिए।

काले कपड़े

कभी भी आपको बेटी की शादी में उपहार के रूप में काले कपड़े नहीं देने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि काला रंग नकारात्मकता का संकेत देता है और काले कपड़ों को उपहार में देने से बेटी के वैवाहिक जीवन में समस्याएं आ सकती हैं।

माचिस

बेटी को शादी में कभी भी माचिस नहीं देनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इसके नकारात्मक प्रभाव से बेटी के जीवन में कलह कलेश की स्थिति आ सकती है और बिना वजह लड़ाई की स्थिति भी बन सकती है। 

गैस चूल्हा

आपको कभी भी गैस चूल्हा या कोई अन्य ज्वलनशील चीज बेटी को उपहार में नहीं देनी चाहिए| ये इस बात का प्रतीक हो सकता है कि ससुराल में उनकी रसोई अलग हो जाए। ये बेटी के लिए शुभ नहीं होता है। 

अचार

 कभी भी बेटी को मायके से अचार अपने ससुराल नहीं ले जाना चाहिए। दरअसल अचार खट्टा होता है और ऐसा माना जाता है कि अचार उपहार में देने से बेटी के ससुराल के रिश्तों में भी खटास आ सकती है।

चाकू

 आपको अपनी बेटी को काटे-छुरी, चाकू जैसी चीजें कभी भी गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। कहते हैं कि ये गिफ्ट उसके परिवार पर काफी बुरा प्रभाव डालता है और कलह का माहौल बना सकता है।

झाड़ू

 हिंदू धर्म के अनुसार, झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास माना जाता है लेकिन विदाई में झाड़ू देने से बेटी का वैवाहिक जीवन दुखों से भरा रहता है और माता-पिता भी आर्थिक तंगी से परेशान रहते है| 

छन्नी

 बेटी को छन्नी कभी नहीं देनी चाहिए| अगर आप बेटी को किचन का बर्तन सेट भी दे रहे हैं तो इसमें छन्नी को अलग कर दें| इतना तक की चाय की छन्नी भी बेटी को देने से बचना चाहिए।

Next: सुबह खाली पेट बेड टी पीने की आदत बदल डालिए, नहीं तो सेहत के साथ होगा खिलवाड़

Find out More..