कहीं धूप से आंखें ना हो जाएं अंधी, ऐसे करें बचाव

कहीं धूप से आंखें ना हो जाएं अंधी, ऐसे करें बचाव

Date: Jun 11, 2024

By: Ankit Rawat, Bharatraftar

तेज धूप

बढ़ती और तपती गर्मी वाली धूप से स्किन के साथ साथ आंखों को भी बचाने की जरूरत होती है. सूरज की किरणों में  UVA, UVB, UVC होती है. जो आंखों को नुकसान पहुंचाती हैं.

आंखों को कैसे खतरा

सूरज की किरणों की वजह से आंखों में जलन के साथ साथ, लालपन, ड्राइनेस और आंखों में पानी जैसी समस्याएं होने लगती हैं.

बचाव जरूरी

गर्मियों की धूप से आंखों को बचाना जरूरी है. वो कैसे करना है, ये जान लेते हैं.

पहनें काला चश्मा

धूप घर से जब भी बाहर निकलें तो काला चश्मा लगाकर निकलें. जिससे धूप की हानिकारक किरणें आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी.

साफ रखें आंखें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक जब भी धूप से आएं तो आंखों को ठंडे पानी से धोएं. ऐसे करने से आंखें कभी बीमार नहीं पड़ेंगी.

ना रगड़े आंखें

धूप से अक्सर आंखों में खुजली और जलन महसूस होने लगती है. ऐसी स्थिति में आंखों को ज्यादा ना रगड़े.

टोपी लगाएं

धूप की किरणों से बचने के लिए टोपी लगाकर घर से निकलें. जिससे आंखें सीधा धूप के संपर्क में आने से बची रहेंगी.

Next: मंगलवार को कर लीजिए ये टोटका, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम

Find out More..