घर की बालकनी में कबूतर करते हैं गंदगी? इन तरीकों से करें बचाव

घर की बालकनी में कबूतर करते हैं गंदगी? इन तरीकों से करें बचाव

Date: Nov 12, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

कबूतरों का डेरा

घर के ऐसे कई हिस्से होते हैं, जिनमें कबूतर अपना डेरा जमा लेते हैं. जिससे गंदगी भी खूब फैलती है.

बीट के निशान

ऐसे में कबूतर जब बीट करते हैं. तो उसके निशान इतने जिद्दी होते हैं, जो हटाए नहीं हटते. इन्हें बार बार भगाने के बाद भी ये वापस आ जाते हैं.

काम की हैं ये टिप्स

अगर आप भी कबूतरों के आतंक से परेशान हैं तो भारत रफ्तार के जरिए आज हम आपको इनसे छुटकारा पाने की कमाल की टिप्स बताएंगे.

नेट कवरिंग

आप अपने घर की बालकनी और खुले हुए हिस्से में नेट की कवरिंग करा सकते हैं. इससे कबूतर नहीं आ पाएंगे.

नकली पक्षी

आप अपने घर की बालकनी में नकली पक्षी लगा सकते हैं. जिन्हें देखकर कबूतर डरेंगे और वहां आएंगे नहीं.

विंड चाइम

आप अपने घर जो बालकनी या फिर खुले हिस्से में में विंड चाइम बेल लगा सकते हैं. इसकी आवाज से कबूतर दूर भागते हैं.

एल्युमिनियम फॉइल

कबूतर चमकदार चीजों से दूर भागते हैं. इसके लिए एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल करना सही ऑप्शन है.

Next: सेहत के लिए वरदान से कम नहीं हैं अमरूद के पत्ते, जानिए कैसे करें सेवन

Find out More..