बिना किसी तोड़फोड़ वास्तु के करें ये उपाय, घर से दूर भाग जाएगा वास्तु दोष

बिना किसी तोड़फोड़ वास्तु के करें ये उपाय, घर से दूर भाग जाएगा वास्तु दोष

Date: Aug 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

नहीं मिलती सफलता

आप चाहे लाख मेहनत क्यों न कर लें, उसके बाद भी सफलता नहीं मिलती. इसके अलावा घर में कोई ना कोई दिक्कत परेशानी लगी रहती है. इसके पीछे घर से जुड़ा वास्तु दोष जिम्मेदार हो सकता है.

घर पर वास्तु दोष

अगर आपके घर पर वास्तु दोष लगा है, तो जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

वास्तु दोष दूर करने के उपाय

वास्तु दोष को दूर करने के लिए वास्तु शास्त्र में कुछ ना कुछ उपाय बताए गए हैं. जिनको आप घर में बिना तोड़ फोड़ के ही पूरा कर सकते हैं.

घर की ये दिशा करें एक्टिव

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर का ईशान कोण एक्टिव करने के लिए आप पक्षियों, नदियों या उगते हुए सूरज की तस्वीर लगा सकते हैं. इतना ही नहीं इस दिशा को हमेशा साफ सुथरा रखें.

इस दिशा में लगाएं लाल बल्ब

वास्तु के अनुसार आपकी रसोई अगर गलत दिशा पर है तो, अग्नि कोण में लाल रंग का बल्ब लगा दें. ऐसा करने से रसोई का वास्तु दोष दूर होगा.

इस दिशा में हो शनि यंत्र

अगर घर की पश्चिम दिशा में वास्तु दोष है,  तो इस दिशा में शनि यंत्र लगाएं. इसके बाद आप कोई शुभ काम शुरू कर सकते हैं.

इस दिशा में हो हनुमान जी की तस्वीर

घर की वायव्य दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाकर हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें. यहां पर आप फ्लावर पॉट या एक्वेरियम भी रख सकते हैं.

इस दिशा में गणेश जी की तस्वीर

घर के आग्नेय कोण में गणेश जी की तस्वीर या मूर्ति रख सकते हैं. इसके अलावा इस दिशा में मनी प्लांट का पौधा भी लगा सकते हैं. इससे घर में कभी भी धन की कमी नहीं होगी.

इस दिशा में हो उगते सूर्य की तस्वीर

घर की पूर्व दिशा में वास्तु दोष होने से घर के लोगों में बीमारी और तनाव रहता है. इसे दूर करने के लिए इस कोने में उगते हुए सूर्य की तस्वीर या सूर्य देव के साथ सात घोड़ों की तस्वीर लगाएं.

घर में ना हो अंधेरा

वास्तु के अनुसार घर के कोनों में कभी भी अंधेरा नहीं होना चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव घर पर पड़ता है.

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..