कहीं आप भी तो रात को बालों में तेल लगाकर नहीं सोते ? फायदे की जगह हो न जाए नुकसान

कहीं आप भी तो रात को बालों में तेल लगाकर नहीं सोते ? फायदे की जगह हो न जाए नुकसान

Date: Jul 27, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

हेयर ऑयलिंग

बढ़ते प्रदूषण, खराब खानपान और लाइफस्टाइल का सीधा असर हमारे बालों पर पड़ता है। ऐसे में हेयर ऑयलिंग करना बालों की अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी है लेकिन अक्सर लोग रात में हेयर ऑयलिंग करने के बाद पूरी रात बालों में तेल लगा छोड़ देते हैं, लेकिन इससे बालों को नुकसान हो सकता है।

रात में हेयर ऑयलिंग के नुकसान

हेयर ऑयलिंग करने के बाद पूरी रात बालों में तेल लगा छोड़ना सही नहीं है। इससे बालों को कई तरह के नुकसान हो सकते है। आइए जानते है रात में हेयर ऑयलिंग करने के नुकसान।

बालों का चिपचिपापन

रात में हेयर ऑयलिंग से बालों का चिपचिपापन बढ़ जाता है। पूरे दिन की भागदौड़ और प्रदूषण में बाल गंदे हो जाते हैं, और अगर आप इन बालों में हेयर ऑयलिंग करतीं है तो स्कैल्प को नुकसान  होता ही है,साथ ही बाल चिपचिपे हो जाते हैं।

डैंड्रफ

जब बाल गंदे रहते हैं, बार-बार पल्यूशन के संपर्क में आते हैं, तो बालों में डैंड्रफ की समस्या होने लगती है लेकिन रात भर के लिए बालों में तेल लगाकर छोड़ देने से भी डैंड्रफ की समस्या हो जाती है।

स्कैल्प में दाने

जब आप रात भर तेल लगाकर रखते हैं, तो इससे हेयर फोलिसाइल्स में ब्लॉकेज आ जाती है और पोर बंद हो जाते हैं। इस वजह से स्कैल्प से जुड़ी दूसरी समस्याएं भी होने लगती हैं।

गंदगी

बालों में रातभर तेल लगाए रखने के कारण सिर की सतह के छिद्र बंद हो सकते हैं यानी क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत हो सकती है। इससे गंदगी भी बालों में जरूरत से ज्यादा जमती है।

बालों का झड़ना

अगर आपके बाल पहले से ही झड़ रहे हैं और रातभर तेल लगाकर छोड़ देते है तो हेयर लॉस की दिक्कत और बढ़ सकती है। तेल लगाए रखने पर सिर में खुजली भी होने लगती है।

निकल सकती हैं फुंसियां

स्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा तेल होने का सीधा अगर हमारे चेहरे पर पड़ता है। चेहरे पर एक्ने, पिंपल्स और क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत भी हो सकती है। ऑवरनाइट ऑयलिंग से स्किन संबंधी दिक्कतें होने लगती है।

हेयर ऑयलिंग की सही समय

एक्सपर्ट्स का कहना है कि रात में तेल लगाने के बजाय हमें दिन में नहाने से पहले हेयर ऑयलिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से बालों को पोषण मिलता है और ये ठीक से क्लीन हो पाते हैं।

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..