दाढ़ी शेव करने में कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती, तुरंत बदल डालिए आदत

दाढ़ी शेव करने में कहीं आप भी तो नहीं करते ये गलती, तुरंत बदल डालिए आदत

Date: Jun 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

शेविंग करना

कई लोग हर रोज शेविंग करना स्किन के लिए काफी अच्छा मानते हैं. जबकि कुछ लोग हफ्ते में सिर्फ दो से तीन बार ही अपनी दाढ़ी को शेव करते हैं.

बियर्ड लुक ट्रेंड

ये लुक आजकल काफी ट्रेंडिंग में है. महीनों तक दाढ़ी शेव ना करना उनकी अपनी पसंद है. लेकिन इसका असर स्किन की हेल्थ पर सीधे तौर पर पड़ सकता है.

रोजाना शेव करना कितना सही?

अब ऐसे में सवाल उठता है, कि रोजाना शेव करने से स्किन पर कोई फायदा होता है या हफ्ते में एक बार भी शेव करना काफी है. ये जान लेना जरूरी है.

सफाई जरूरी

दिनभर की भागदौड़ से दाढ़ी में धूल, आयल और जर्म्स स्किन में जमा हो जाते हैं. इन चीजों से छुटकारा पाने के लिए हर रोज फेशवाश और क्लींजर से दाढ़ी साफ़ करनी चाहिए.

अगर दाढ़ी है बड़ी

काफी लोग दाढ़ी बड़ी रखते हैं, लेकिन उसकी रोजाना सफाई नहीं करते. ऐसी स्थिति में स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं. जिससे जलन होने लगती है. इससे स्किन प्रॉब्लम भी हो सकती है.

मॉइस्चराइज जरूरी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक दाढ़ी को हर रोज धोकर जरुर मॉइस्चराइज करें. स्किन टाइप के हिसाब से सोप, फेशवाश और क्लींजर का इस्तेमाल करें.

एक्सपर्ट्स की राय

हर रोज शेव करना या हफ्ते में शेव करने को लेकर कोई निश्चित रूल नहीं है. ये पूरी तरह से आपकी पसंद और जरूरत पर डिपेंड करता है. 

ध्यान रखें

वैसे हर रोज शेव करने से स्किन सेल्स की लेयर हट जाती है. ऐसे में स्किन को हील करने के लिए पूरा समय देना चाहिए. आप रोजाना के बजाय दो दिन में एक बार शेव कर सकते हैं.

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..