क्या रेलवे में PNR का फुल फॉर्म जानते हैं आप? अगर नहीं, तो जान लीजिए

क्या रेलवे में PNR का फुल फॉर्म जानते हैं आप? अगर नहीं, तो जान लीजिए

Date: Aug 17, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सफर से पहले टिकट

भारतीय रेलवे में यात्रा करने से पहले आपको टिकट लेने जरूरी होती है. जिसे लेने के बाद आप कहीं पर भी यात्रा आसानी से कर सकते हैं.

टिकट कंफर्म न होना

ऐसा कई बार होता है की टिकट लेने के बाद भी टिकट कंफर्म नहीं होती या फिर वेटिंग में होती है.

PNR चेक करना

टिकट की कन्फर्म ना होना या फिर वेटिंग में होने की स्थिति में लोग सबसे पहले अपना PNR नंबर चेक करते हैं.

क्या है PNR का फुल फॉर्म

टिकट पर आपने PNR तो चेक किया होगा, लेकिन क्या आपने इससे पहले कभी PNR के फुल फॉर्म के बारे में जानने की कोशिश की है?

यात्री का डेटाबेस

PNR यात्रियों का एक डेटाबेस होता है. जिसमें किसी भी यात्री की यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी होती है.

10 अंकों का नंबर

आप जब भी किसी ट्रेन में अपना रिजर्वेशन करते हैं तो, रिजर्वेशन के बाद आपको 10 अंकों का एक नंबर मिलता है. और इसी 10 अंकों के नंबर से आप पूरी डिटेल चेक कर पाते हैं.

पूरी जानकारी देता है PNR

PNR के जरिए आप कहां से निकले हैं, आपको कहां जाना है, आपकी टाइमिंग क्या है और आपकी सीट कौन सी है, ऐसी सारी जानकारी मिलती है.

PNR का शॉर्ट फॉर्म

Passenger name record ही PNR का फुल फॉर्म है.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..