भूल कर भी चेहरे पर ना लगाएं घी, वरना झेलने पड़ेंगे ये बड़े नुकसान

भूल कर भी चेहरे पर ना लगाएं घी, वरना झेलने पड़ेंगे ये बड़े नुकसान

Date: Jul 15, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

घी के फायदे

ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन ए से भरपूर घी शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

चेहरे के लिए बेहतर

वैसे की को स्क्रीन के लिए काफी अच्छा माना जाता है. कई लोग इसे अपने चेहरे पर लगाते हैं, जिससे स्किन को कई तरीके के फायदे मिलते हैं.

नुकसान भी अनगिनत

घी को चेहरे पर लगाने के जितने फायदे हैं उससे कई ज्यादा नुकसान भी हैं. 

ऑयली स्किन

ऑयली स्किन वालों के लिए घी लगाना काफी नुकसानदायक हो सकता है. इससे स्किन पर तेल बनेगा और फिर पिंपल्स होने लगेंगे.

स्किन पोर्स करे ब्लॉक

घी में काफी ज्यादा चिकनाई होती है, जो स्किन के अंदर जाकर पोर्स को ब्लॉक कर देती है. इससे पिंपल्स और एक्ने की समस्याएं होने लगते हैं.

पिंपल्स

चेहरे पर घी लगाने से पिंपल्स की समस्या हो सकती है. अगर आप ज्यादा घी लगा रही है तो आपको ज्यादा पिंपल्स हो जाएंगे.

ब्लैकनेस

चेहरे पर घी लगाने से उसकी रंगत में बदलाव आने लगता है, और स्किन ब्लैक होने लगती है.

एलर्जी

चेहरे पर घी लगाने से जलन, खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

कम कोलेजन

घी लगाने से स्किन से कोलेजन की कमी होने लगती है. जिससे स्किन से जुड़ी समस्याएं होने लगती है.

Next: BB, CC और DD क्रीम में क्या है फर्क ? इस्तेमाल करने से पहले जरूर जान लें

Find out More..