मेकअप करने का नहीं है समय ? आजमाएं ये इमरजेंसी ब्यूटी हैक्स

मेकअप करने का नहीं है समय ? आजमाएं ये इमरजेंसी ब्यूटी हैक्स

Date: Jul 31, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

इमरजेंसी मेकअप

लड़कियों के लिए पूरी मेकअप किट अपने साथ कैरी करना हर समय मुश्किल है तो आज हम आपको ऐसे हैक्स बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपना पूरा मेकअप आसानी से कंप्लीट कर सकती है|

फाउंडेशन की जगह ये यूज करें

अगर आपके पास फाउंडेशन नहीं है तो किसी हाइड्रेटेड मॉइश्चराइजर के साथ कंसीलर मिक्स करके उसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे अच्छी तरह के मिक्स करने के बाद चेहरे पर ब्यूटी ब्लैंडर के साथ अप्लाई करें। इस बेस से आपके स्किन को स्मूद कवरेज मिलेगा।

ऐसे बनाएं ब्लश

अगर आपके पास ब्लश नहीं है तो आप लिप टिंट या लिपस्टिक में नारियल तेल मिलाकर इसका इस्तेमाल ब्लश की तरह कर सकती हैं। ये लगाने में भी आसान रहता है और इसे गालों पर लगाकर आपका लुक भी बेहद खूबसूरत लगेगा।

काजल से बनाएं आईशैडो

कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास आईशैडो नहीं होता। ऐसे में काजल से आईशैडो बना सकते हैं। अगर काले रंग के काजल को सही से ब्लैंड करेंगी तो ये स्मोकी आई लुक देगा।

आईब्रो सेट करने को पैट्रोलियम जेली

अगर अपनी आईब्रो सेट करनी है और इसके लिए पैट्रोलियम जेली की मदद से आईब्रो सेट करें। ये आपको एकदम शार्प लुक देने का काम करेगी। आइब्रो और लैशेज को सेट करने के लिए आप पैट्रोलियम जेली का यूज कर सकती हैं।

ड्राई शैंपू

हर लड़की को अपने पास ड्राई शैंपू अवश्य रखना चाहिए। ये आपके बालों को इंस्टेंट वॉल्युम देता है। अगर आपके पास टाइम नहीं है या आप कहीं ट्रैवलिंग में है, तो ऐसे में आप इंस्टेंट ड्राई शैम्पू का यूज कर बालों को फ्रेशली वॉश्ड हेयर जैसा लुक दे सकती हैं।

बाल कर्ल करने का आसान तरीका

अगर आपके पास बाल कर्ल करने के लिए हीटिंग टूल या समय नहीं है तो रात के वक्त अपने बालों को हल्का गीला करें और उससे हेयर ब्रेड बनाकर सो जाएं। अगले दिन अपने बालों को खोलेंगी तो आपके बाल कर्ल और आपका लुक काफी अच्छा दिखेगा।

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..