क्या हो अगर सावन में आ जाए सांप का सपना, जानिए इससे जुड़ा महत्व

क्या हो अगर सावन में आ जाए सांप का सपना, जानिए इससे जुड़ा महत्व

Date: Jul 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

शुभ और अशुभ

सावन का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में कई सपने शुभ संकेत देते हैं, तो कई सपने अशुभ संकेत देते हैं.

अगर अपने में दिखे सांप

अगर आपको सावन के महीने में सांप का सपना आ रहा है तो ये शुभ है या अशुभ. चलिए जान लेते हैं.

क्या है संकेत

स्वप्न शास्त्र के मुताबिक अगर आप सावन के महीने में सांप का सपना देखते हैं तो, ये भगवान शिव की तरफ से आपके लिए एक शुभ संकेत हो सकता है.

शिवलिंग में दिखे सांप

अगर आप शिवलिंग के चारों ओर सांप को लिपटे हुए सपने में देखते हैं. तो इसका मतलब यह है कि आपकी कोई पुरानी मनोकामना पूरी होने वाली है. 

महादेव की कृपा

इस सपने को देखने के बाद आप मंदिर में जाकर भोलेनाथ का नाम लेते हुए शिवलिंग में जल अर्पित करें. इससे आपको भगवान शिव की कृपा जरूर मिलेगी. 

अगर सांप दिखाए फन

अगर आप सपने में सांप को फन उठाने देखते हैं तो इसका मतलब है कि, आप को आर्थिक लाभ मिलने वाला है. 

सांप के काटने से मौत

स्वप्नदोष के मुताबिक अगर आपने सपने में खुद को सांप से काटने के बाद मरने का एहसास किया है, तो इसका मतलब है कि आपकी उम्र लंबी होने वाली है.

सांप पकड़ना

अगर सपने में अपने सांप को पकड़े हुए देखा है तो इसका मतलब है कि, आपको धन लाभ होने वाला है और सारी परेशानियां दूर होने वाली हैं.

अगर दिखे सफेद सांप

अगर आपको सपने में सफेद सांप नजर आता है तो ये बेहद शुभ संकेत होता है.

Next: नाक के बाईं ओर ही क्यों पहनी जाती है नोज रिंग? पीरियड्स से है कनेक्शन

Find out More..