सेफ्टी पिन में फंसकर अब नहीं फटेगा दुपट्टा और साड़ी, काम की हैं ये टिप्स

सेफ्टी पिन में फंसकर अब नहीं फटेगा दुपट्टा और साड़ी, काम की हैं ये टिप्स

Date: Aug 28, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

सेफ्टी पिन

साड़ी या पल्लू को सेट करने के लिए सेफ्टी पिन का इस्तेमाल किया जाता है. यह सेफ्टी पिंस काफी काम की होती हैं, जो बड़े ही आराम से जाती हैं.

जब फट जाए कपड़ा

दुपट्टा या साड़ी में लगी पिंस कई बार फंस जाती है. जिससे कपड़ा फट जाता है. ऐसे में क्या किया जाए, जिससे कपड़ा से फटने से बच जाए. ये जानना जरूरी है.

कपड़ा फटने से कैसे बचाएं?

कई बार सेफ्टी पिन लगाने से कपड़ा पीछे की तरफ फंस जाता है, और फट जाता है. इससे बचने के लिए आप आसान से तरीके को आजमा सकती हैं.

बिंदी

एक बड़े साइज की बिंदी लीजिए और सेफ्टी पिन में डालकर फंसा दें. फिर आप इसे साड़ी दुपट्टा या किसी भी कपड़े पर लगा सकती हैं. इससे न तो पिन फसेंगी और ना ही कपड़ा फटेगा.

मोती

पिन को खुली जगह पर लगाना है तो, उसमें पहले मोती डाल दें. ऐसा करने से पिन साड़ियां या दुपट्टा में नहीं फसेंगी.

पॉलिथीन

पॉलिथीन की मदद से सेफ्टी पिन से कपड़े को फटने से बचा जा सकता है. इसके लिए पॉलिथीन के टुकड़े को 3 से 4 बार फोल्ड करके पिन में डाल लीजिए. इसका इस्तेमाल किसी भी कपड़े में कर सकती हैं.

इस बात का रखें ध्यान

आप जब भी बाजार से सेफ्टी पिन खरीदें तो एक बार उसकी निडिल को चेक कर लें. जंग लगी हुई निडिल भी कपड़े को फाड़ देती है.

Next: डायबिटीज से लेकर वजन घटाने में मददगार है मेथी की चाय, इस तरह करें तैयार

Find out More..