LIC एजेंट बनकर ऐसे कमाएं पैसे, जानें कितनी मिलती है सैलरी

LIC एजेंट बनकर ऐसे कमाएं पैसे, जानें कितनी मिलती है सैलरी

Date: Aug 20, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

एजेंट को कितने मिलती है सैलरी

सुनने में ऐसा भी आता है कि कई एजेंट लाखों कमाते हैं तो कई हजारों में तो आईए जानते हैं. LIC एजेंट को कितनी मिलती है सैलरी?

बहुत सारे जवाब

LIC एजेंट की सैलरी, तो सिर्फ कंपनी बता सकती है. LIC बीमा कंपनी ने एजेंट की सैलरी से जुड़े डाटा को सार्वजनिक कर दिया है.

डाटा में अंतर

देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में LIC एजेंट की कमाई में काफी अंतर देखने को मिलता है.

आर्थिक स्थिति और जनसंख्या पर निर्भर

शायद किसी को पता होगा कि बीमा एजेंट की कमाई सिर्फ उनके काम करने की क्षमता पर निर्भर नहीं करती बल्कि राज्य क्षेत्र की आर्थिक स्थिति और जनसंख्या पर निर्भर करती है.

कहां मिलते हैं ज्यादा पैसे

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में एजेंटों की कमाई सबसे ज्यादा है, वहीं हिमाचल प्रदेश में LIC एजेंट की मासिक कमाई सबसे कम है.

273 एजेंट

दिलचस्प बात तो ये भी है कि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में सबसे ज्यादा एजेंटों की कमाई है, वहां सबसे कम संख्या में एजेंट है. यहां महज 273 एजेंट है.

देशभर में कुल एजेंट्स

भारत में LIC के करीब 13 लाख 90 हजार एजेंट है, यूपी में सबसे ज्यादा 1.84 लाख से ज्यादा LIC एजेंट हैं.

ऐसे LIC करती है कमाई

LIC एजेंट ज्यादातर कमीशन पर काम करते हैं यानी जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेंगे उतना ही ज्यादा कमाई होगी.

LIC एजेंट को फायदे

एजेंट को कमाई के अलावा कई तरह के फायदे भी मिलते हैं जैसे ग्रेच्युटी, पेंशन योजना और बोनस

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..