घर में पड़ी हैं प्लास्टिक की खाली बोतलें तो बना डालिए घर की ये चीजें, हर कोई करेगा वाह वाही

घर में पड़ी हैं प्लास्टिक की खाली बोतलें तो बना डालिए घर की ये चीजें, हर कोई करेगा वाह वाही

Date: Jul 29, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

प्लास्टिक की खाली बोतलें

कई दफा घर में प्लास्टिक की खाली पड़ी बोतलें आसानी से मिल जाती हैं. जिन्हें हम बेकार का नाम दे देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि यही बोतले आपके घर को सजाने का काम कर सकती हैं.

थोड़ी क्रिएटिविटी जरूरी

थोड़ी सी मेहनत और थोड़ी सी क्रिएटिविटी की मदद से आप इन बोतलों को खूबसूरत कलाकृतियों में बदल सकती हैं. जिससे आपके घर को एक अनोखा और खूबसूरत लुक मिलेगा.

तरीके

आज हम आपके घर को प्लास्टिक की बोतलों की मदद से कैसे सजा सकते हैं. इसका तरीका बताएंगे.

लैंप और दीया

प्लास्टिक की बोतल को काट लें. फिर उसे रंगीन कागज से सजाने के बाद शीशे और मोतियों से अच्छे से सजा लें. उसके बाद आपका लैंप और दीया तैयार है.

फ्लॉवर पॉट

प्लास्टिक की बोतल की ऊपरी सतह काटने के बाद उसमें कोई फैब्रिक या रंगीन कागज लगाकर, रंग बिरंगी मोतियों से सजा लें. ये फ्लावर पॉट घर को एक अलग लुक देगा.

वॉल डेकोरेशन

प्लास्टिक की बोतलों को काट लें. फिर उसमें कलरफुल फैब्रिक लगा दें. उसके बाद आप उसमें पेंटिंग कर सकते हैं या फिर छोटे शीशे से भी सजा सकते हैं. दीवार में इसे टांगने के बाद दीवार का पूरा लुक चेंज हो जाएगा.

घोंसले

प्लास्टिक की बोतलें पंछियों के लिए आर्टिफिशियल घोंसला बनाने का सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इन्हें आप काट कर बगीचे में लगा सकते हैं यह पंछियों को काफी अट्रैक्ट करेगा. 

खिलौने

प्लास्टिक की बोतल ऊपर से काटकर उसमें रंगीन कागज से नाक कान जैसी क्रिएटिविटी करके, आप बच्चों के लिए बढ़िया-बढ़िया खिलौने तैयार कर सकते हैं.

गार्डन डेकोरेशन

प्लास्टिक की बोतलों को काटने के बाद उसमें कलर कर दें. फिर उसमें मिट्टी भरकर छोटे-छोटे पौधों को लगाएं. इससे गार्डन का लुक काफी सुंदर नजर आएगा.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..