इस डिवाइस से तुरंत कंट्रोल होगी मिर्गी, जानिए कैसे करती है काम

इस डिवाइस से तुरंत कंट्रोल होगी मिर्गी, जानिए कैसे करती है काम

Date: Jul 11, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मिर्गी

मिर्गी का दौरा पढ़ने एक दिमागी समस्या है. इसमें ब्रेन के फंक्शंस ठीक तरीके से काम नहीं करते.

दौरा पड़ने की वजह

शरीर के हजारों करोड़ नशे दिमाग से कनेक्ट होती हैं और इन नसों में एक तरह का करंट का फ्लो होता है. किसी वजह से नसों में गड़बड़ी होने की वजह से मिर्गी की बीमारी हो जाती है.

सर्जरी

एक रिसर्च के मुताबिक सर में एक न्यूरोस्टिम्यूलेटर नाम की एक डिवाइस सर्जरी के दौरान लगाई जाती है ऐसा माना जाता है मिर्गी के दौरे को रोकने के लिए वह 80% कारगर है. 

कितने घंटे की सर्जरी

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह खास सर्जरी लगभग 8 से 9 घंटे तक चलती है यह सर्जरी अक्टूबर में लंदन के गेट ऑरमंड स्ट्रीट अस्पताल में की गई थी.

दुनिया का सबसे पहला मरीज

इस बड़े एक्सपेरिमेंट का पहला हिस्सा एक बच्चा बना जिसे सर्जरी के बाद से उस बच्चे के जीवन में अच्छे बदलाव आए हैं. ऐसा माना जाता है कि उसे अब दौरे भी कम आते हैं.

जानिए कैसे काम करती है डिवाइस

ये डिवाइस पेशेंट के दिमाग की गहराई तक इलेक्ट्रिकल सिग्नल भेजने का काम करती है. जिससे नसों के कामकाज में गड़बड़ी नहीं होती और दौरे आने के चांसेस कम हो जाते हैं.

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..