कहीं आपके घर में तो नहीं लगा सदाबहार का पौधा? नुकसान जानकर रह जाएंगे दंग
Date: Dec 03, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
सदाबहार का पौधा
आमतौर पर सदाबहार का पौधा घर के अंदर लगाया जाता है. आप भी इस पौधे को घर के अंदर लगाने वाले हैं, या लगा चुके हैं, तो आपको इसके नुकसान जान लेने चाहिए.
आक्रामक वृद्धि
सदाबहार का पौधा काफी तेजी से बढ़ता और फैलता है. घर के अंदर अगर सही व्यवस्था ना हो तो काफी ज्यादा जगह घेर सकता है.
हानिकारक
सदाबहार का पौधा बच्चों और पालतू जानवरों के लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होता है. इससे उल्टी और मतली जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
बीमारियों का घर
सदाबहार का पौधा फफूंद जनित रोगों के प्रति काफी संवेदनशील होता है. जिससे इसकी जड़ जल्दी सड़ने लगती है.
ज्यादा धूप की जरूरत
अगर घर में ठीक तरीके से धूप नहीं आती, तो घर के अंदर सदाबहार का पौधा लगाना नुकसानदायक हो सकता है.
एलर्जी की समस्या
सदाबहार के पौधे से एलर्जी होने के ज्यादा चांसेज होते हैं. इसके पौधे का रस या पराग बड़ी एलर्जी का कारण बन सकते हैं.
जड़ का सड़ना
सदाबहार के पौधे की जड़ें आसानी से सड़ने लगती हैं. ज्यादा पानी इस पौधे को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है.
Next: स्वर्ग से धरती पर श्री कृष्ण लाए ये फूल, इस तरह घर पर लगाएं, संभाले नहीं संभलेगा धन
Find out More..