मेकअप को इस तरह करें फिक्स, कभी नहीं दिखेगा केकी

मेकअप को इस तरह करें फिक्स, कभी नहीं दिखेगा केकी

Date: Sep 24, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मेकअप लुक

परफेक्ट मेकअप लुक के लिए परफेक्ट मेकअप करना जरूरी है. परफेक्ट मेकअप के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.

केकी मेकअप

कई लोग चाहे जितनी भी परफेक्ट तरीके से मेकअप क्यों ना कर लें, लेकिन कुछ देर में ही मेकअप केकी दिखने लगता है.

मेकअप पैच

अगर मेकअप केकी या फिर पैची नजर आता है तो, ये देखने में काफी ज्यादा भद्दा लगता है. और मेकअप लुक भी अच्छा नहीं लगता है.

कैसे करें मेकअप फिक्स

अगर आप भी मेकअप के केकी होने से परेशान हो जाती हैं, तो इसे फिक्स करने के तरीकों के बारे में आपको पता होना चाहिए.

ध्यान रखें ये बात

मेकअप करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना सबसे ज्यादा जरूरी है.

स्किन करें प्रिपेयर

मेकअप करने से स्किन को अच्छी तरीके से तैयार कर लें. कई बार जब स्किन रेडी नहीं होती तो, मेकअप पैची दिखने लगता है.

आइस मसाज

मेकअप करने से पहले चेहरे पर 15 मिनट तक आइस मसाज करें. इससे स्किन क्लीन हो जाएगी और पोर्स बंद हो जाएंगे.

मॉइश्चराइजर और प्राइमर

चेहरे में आइस मसाज के बाद उसमें मॉइश्चराइजर और प्राइमर को अच्छी तरीके से अप्लाई करें. इससे स्किन स्मूथ रहेगी.

मेकअप करें ब्लंड

मेकअप करते समय जो भी मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. उसे अच्छे से जरूर ब्लेंड करें. अगर मेकअप अच्छे से ब्लेंड नहीं करेंगी तो वो केकी नजर आएगा.

प्रोडक्ट

मेकअप में वही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, जो आपकी स्किन को सूट करता हो. इससे आपकी स्किन को नुकसान नहीं पहुंचेगा और मेकअप पैची नहीं दिखेगा.

सेटिंग स्प्रे

मेकअप करने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल जरूर करें. इससे ज्यादा पसीना आने के बाद भी मेकअप फिक्स रहेगा.

काम की हैं ये टिप्स

अगर मेकअप करने के बाद वो केकी नजर आने लगता है, तो ड्राई फाउंडेशन या कॉम्पेक्ट का इस्तेमाल करें. इससे आपका मेकअप सेट दिखेगा.

Next: कितने दिनों में बदलनी चाहिए बेडशीट और पिलो कवर?

Find out More..