हिचकी आना
हिचकी के कई कारण हो सकते हैं| कभी-कभी तेजी से खाना खाने से या एक साथ बहुत अधिक खाना लेने से पेट में गैस जमा हो जाती है, जिससे हिचकी आने लगती है| कई बार बिना किसी वजह के भी हिचकी शुरू हो जाती है| कुछ घरेलू उपाय की मदद से आप हिचकी रोक सकते है|