अगर आप भी हिल स्टेशन घूमने के हैं शौकीन, तो पंचकूला जरूर करें

अगर आप भी हिल स्टेशन घूमने के हैं शौकीन, तो पंचकूला जरूर करें

Date: Aug 01, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

धार्मिक महत्व

हरियाणा में स्थित पंचकूला धार्मिक महत्व के अलावा घूमने के लिए भी फेमस हैं.

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के करीब होने के कारण पंचकूला का मौसम भी काफी अच्छा रहता है. 

हिल स्टेशन

आज हम आपको आर्टिकल के माध्यम से पंचकूला के आसपास बसे हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे. 

जरूर जाएं घूमने

पंचकूला के आसपास बसे हिल स्टेशन पर आप अपने दोस्तों पार्टनर या परिवार के साथ वीकेंड मनाने जा सकते हैं. 

बड़ोग जाएं

पंचकूला से 60 किमी दूर बड़ोग बहुत ही खूबसूरत जगह है. प्रकृति प्रेमियों के लिए ये स्वर्ग से कम नहीं. 

बड़ोग

बड़ोद में भारत की सबसे डरावनी जगहों में से एक सुरंग नंबर 33 है. 

बेहतरीन जगह

बड़ोग में आप डोलांजी बोन मोनास्ट्री और चांदनी छोटी सुकेती फोसिल्स पार्क जैसी बेहतरीन जगह घूमने के लिए मशहूर है.

नाहन

पंचकूला में समुद्र तल से करीब 1 हज़ार मीटर की ऊंचाई पर मौजूद नाहन एक बहुत ही मशहूर हिल स्टेशन है. 

नहीं मिलेगी भीड़

पंचकूला के इन हिल स्टेशन पर आपको शांति और प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देखने को मिलेगा. 

खूबसूरत शहर

अगर आप शांत वातावरण में घूमना पसंद करते हैं तो फिर आपको नाहन हिल स्टैटिन जरूर जाना चाहिए.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..