सेलिब्रिटीज से लेकर यूथ तक को पसंद है ये लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइंस, आप भी करें ट्राय

सेलिब्रिटीज से लेकर यूथ तक को पसंद है ये लेटेस्ट बोट नेक ब्लाउज डिजाइंस, आप भी करें ट्राय

Date: Aug 01, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

बोट नेक ब्लाउज डिजाइन

भारत में साड़ी पहनना काफी ज्यादा पसंद की जाती है. लेकिन समय के साथ-साथ इससे जुड़ा ट्रेंड भी बदलता रहता है. जिसमें चार चांद लगाने का काम करता है डिजाइनर ब्लाउज.

कैसे करें स्टाइल

अगर आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और फैंसी डिज़ाइन के नेक लाइन वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो आप कढ़ाई वर्क वाले बोट नेक ब्लाउज को सिंपल से लेकर हैवी वर्क तक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं.

गोटा पट्टी डिजाइन

गोटा पट्टा डिजाइन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है. आपको यह कढ़ाई वर्क से लेकर कलरफुल डिजाइन में आराम से मिल जाएगा.

कैसे करें स्टाइल

बोट नेक के नेकलाइन को सिंपल से स्टाइलिश बनाने के लिए आप गले पर और स्लीव्स के बॉर्डर पर में 2 से 3 लेस की पट्टियां लगा सकती हैं.

फैंसी बोट नेक

अगर आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और फैंसी डिज़ाइन के नेक लाइन वाला ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो आप कढ़ाई वर्क वाले बोट नेक ब्लाउज को सिंपल से लेकर हैवी वर्क तक की साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं.

कैसे करें स्टाइल

इस तरह के ब्लाउज में आपको ज्यादा तर गोल्डन कलर में ही देखने को मिलेगा. आप इस तरह के लुक को कैरी करने के लिए बॉर्डर वाली डिजाइनर साड़ी पहन सकती हैं.

कट आउट डिजाइन

अगर आप साड़ी के साथ में सिंपल डिजाइन के बोट नेक से बोर हो चुकी हैं तो, आपको कुछ नया ट्राय करना चाहिए. इसके लिए कट आउट डिजाइन बोट नेक बेस्ट होगा.

कैसे करें स्टाइल

इस तरह के नेकलाइन आपको पार्टी वियर लुक देने में मदद करते हैं. आप इसमें पाइपिंग भी लगा सकती है या किनारे पर लेस की मदद से इसे और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकती हैं.

Next: प्याज के रस का जादू, बाल होंगे लंबे घने व काले

Find out More..