इस फल में ना तो बीज है और ना छिलका, नाम और काम सुनकर रह जाएंगे हैरान

इस फल में ना तो बीज है और ना छिलका, नाम और काम सुनकर रह जाएंगे हैरान

Date: Sep 10, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

मौसमी फल

भारत में कई तरीके के अनोखे और मौसमी फल मिलते हैं.

जादुई फल

गर्मी से लेकर सर्दियों तक के मौसम में कई ऐसे फल होते हैं. जो शरीर के लिए किसी जादू से कम नहीं है.

बिना छिलके और बीज के फल

क्या आपको पता है कि, भारत में बिना छिलके और बीज के फलों का भी उत्पादन बड़े पैमाने में किया जाता है?

कहां होता है उत्पादन?

भारत में बिना बीज और फलों का सबसे ज्यादा उत्पादन झारखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और कर्नाटक में किया जाता है.

फायदे

बिना छिलके और बीज वाले फल न सिर्फ सर्दी जुकाम से राहत दिलाते हैं, बल्कि डाइजेशन सिस्टम भी दुरुस्त रखते हैं.

आंखों के लिए

यूरिन की समस्या से निपटने से लेकर आंखों की रोशनी तेज करने तक में ये फल अच्छे मददगार हो सकते हैं.

लिवर और किडनी

लिवर और किडनी के मरीजों के लिए डॉक्टर इन फलों को रामबाण बताते हैं.

कौन से हैं ये फल

अगर अभी तक आप इन फलों को नहीं पहचान पाए हैं, तो आज हम आपको इनके बारे में बताएंगे.

शहतूत

बिना बीज और छिलके वाले फलों में से के है शहतूत. जो हेल्थ के लिए कई तरह से फायदेमंद है.

Next: नहीं पसंद आ रही आधार कार्ड में लगी डरावनी फोटो? आसान तरीकों से करें चेंज

Find out More..