लहसुन की कलियों में है आपके बालों की सेहत का राज़, इस तरह करें इस्तेमाल

लहसुन की कलियों में है आपके बालों की सेहत का राज़, इस तरह करें इस्तेमाल

Date: Aug 22, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

लहसुन

लहसुन में विटामिन बी-6, विटामिन सी, मैंगनीज और सेलेनियम पाए जाते हैं, ये सभी हेल्दी हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं और बालों को जड़ से मजबूत बनाते है|

लहसुन का पानी

लहसुन की कलियों के छिलके उतार कर इसे क्रश कर लें, एक कप पानी में इसे डाल दें, 15 मिनट तक उबाल आने दें। पानी को छान कर अलग कर लें और इसे ठंडा होने दें। बालों को लगाने के बाद बालों को नॉर्मल पानी से साफ कर ले|

गर्लिक हेयर कंडीशनर

लहसुन की कलियों को पीस लें, एक पैन में तेल गर्म करें, लहसुन डाल दें, अब पैन को आंच से उतार लें और ठंडा होने दें, मिश्रण को छलनी से छान लें और इसका गूदा अलग कर दें, अब आखिर में तेल को कांच के जार या बोतल में डाल दें।

लहसुन और प्याज

हेयर फॉल की स्थिति में लहसुन और प्याज एक पुराने नुस्खे के तौर पर इस्तेमाल होता चला आ रहा है। इन दोनों के पोषक तत्व हेयर फॉलिकल्स को मजबूत बनाते हैं और बालों का झड़ना रोकते हैं।

लहसुन का तेल

बालों की मालिश से सिर का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत बनती हैं और बालों की ग्रोथ होती है। 

लहसुन और शहद

शहद आपके बालों में नमी को सील कर देता है, जिससे बाल मुलायम और चमकदार बने रहते है। इस पैक को बनाने के लिए लहसुन की आठ कलियों का रस निकालें। एक बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। मिश्रण को अपने बालों और स्‍कैल्‍प पर लगाए। शैंपू करके बाल धो लें। 

डैंड्रफ से छुटकारा

बालों और स्कैल्प में गंदगी के कारण डैंड्रफ की समस्या होती है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों में लहसुन का जूस लगाना बहुत फायदेमंद होता है। नियमित रूप से बालों में इसका इस्तेमाल करने से स्कैल्प और बालों में जमा डैंड्रफ दूर होता है।

हेयर फॉल में फायदेमंद

हेयर फॉल से छुटकारा पाने के लिए बालों में और स्कैल्प पर लहसुन का जूस लगाना बहुत फायदेमंद होता है। लहसुन के जूस में मौजूद गुण और पोषक तत्व बालों को झड़ने से रोकने में बहुत फायदेमंद होते हैं।

बालों की मजबूती बढ़ाए

बालों को मजबूत बनाने के लिए लहसुन के जूस का इस्तेमाल बहुत उपयोगी होता है। लहसुन के जूस में सेलेनियम और सल्फर पाए जाते हैं, जो बालों को मजबूत और फ्लेक्सिबल बनाने में बहुत उपयोगी होते हैं।

Next: ईशा देओल की तरह पहने एथेनिक ड्रेस, लगेंगी बेहद खूबसूरत

Find out More..