बिना पैसे खर्च किए घर पर मिलेगा डायमंड फेशियल जैसा ग्लो, बस कॉफी में मिला लें ये चीज
Date: Oct 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
अगर है स्किन प्रॉब्लम
खराब लाइफस्टाइल और हार्मोंस की गड़बड़ी की वजह से ज्यादातर लोगों को स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.
खराब और रूखी स्किन
भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी स्किन की केयर नहीं कर पाते. हमारी स्किन धूप की वजह से काफी ज्यादा खराब हो जाती है. इतना ही नहीं सूर्य से निकलने वाली अल्ट्रावायलेट स्किन को सबसे ज्यादा डैमेज करती हैं.
टैनिंग की प्रॉब्लम
टैनिंग की प्रॉब्लम ज्यादातर लोगों को झेलनी पड़ती है. इससे स्किन अन इवेन और देखने में काफी खराब नजर आती है. ही नहीं टैनिंग की वजह से पूरे चेहरे में दाग धब्बे हो जाते हैं.
फ्री में आएगा ग्लो
त्योहारी शुरू हो चुका है. अगर आपके चेहरे में भी टैनिंग, रूखापन या फिर दाग धब्बे हो गए हैं. तो आपको पार्लर जाकर महंगे फेशियल करवाने की जरूर नहीं है. ये काम फ्री में भी हो सकता है.
काम के घरेलू नुस्खे
ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप घर बैठे ही डायमंड फेशियल जैसा ग्लो पा सकेंगी.
कॉफी
चेहरे से टैनिंग, दाग धब्बे और कालापन हटाने के लिए आपके किचन में रखी कॉफी ही काफी है. जिसके इस्तेमाल से इन सब चीजों से छुटकारा पाया जा सकता है
कॉफी और शहद
ग्लोइंग स्किन के लिए कॉफी और शहद का कॉम्बिनेशन काफी पुराना और कारगर है. ग्लोइंग स्किन के लिए एक कटोरी में कॉफी और शहद मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें.
इस तरह करें अप्लाई
इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन में बराबर से अप्लाई कर लें. आप चाहें तो इस फेस पैक को हाथों में भी अप्लाई कर सकती हैं.
गुलाब जल
फेस पैक को लगाकर लगभग 10 से 15 मिनट सूखने के लिए छोड़ दें. फिर चेहरे को अच्छे से धोकर उसमें गुलाब जल लगाएं.
ग्लो करेगी स्किन
अगर आप स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से परेशान हैं, तो ये फेस पैक आपके काफी काम आ सकता है. लेकिन इसके इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
Next: सिंघाड़े को पानी में उबालकर खाना फायदेमंद या नुकसानदायक? जानिए यहां