मानसून में करने जा रहे हैं शादी, तो भारत में ये जगहें हैं सबसे बेस्ट और खूबसूरत
Date: Aug 10, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
डेस्टिनेशन वेडिंग
इस समय डेस्टिनेशन वेडिंग का ट्रेंड काफी ज्यादा चल रहा है. पहले यह ट्रेंड सिर्फ सेलिब्रिटीज फॉलो करते थे लेकिन आप इसे कोई भी कर सकता है.
मानसून और डेस्टिनेशन वेडिंग
अपने घर या शहर से दूर जाकर शादी करना थोड़ा मुश्किल काम है. इसके साथ कई सारी तैयारी करनी पड़ती है और कई बातों का ध्यान देना पड़ता है. खासकर मानसून में डेस्टिनेशन वेडिंग करना किसी चैलेंज से काम नहीं है.
मानसून में नेचर ब्यूटी
मानसून में नेचुरल खूबसूरती सबसे ज्यादा देखने को मिलती है. अगर आप भी मानसून में शादी रचाना चाहते हैं तो देश में आपको इसके कई विकल्प मिलेंगे.
क्या हैं ऑप्शन
चलिए भारत रफ्तार के जरिए जानते हैं, मानसून में डेस्टिनेशन वेडिंग रचाने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में.
केरल का कोवलम
केरल की हरी भरी वादियां और खूबसूरत समुद्र तट मानसून में और भी ज्यादा अपनी ओर आकर्षित करते हैं. यहां पर स्थित कोवलम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है.
क्या है खासियत
कोवलम में आप बीच के किनारे या हाउसबोट पर अपनी वेडिंग्स के सारे फंक्शंस कर सकते हैं.
राजस्थान का उदयपुर
कोई बॉलीवुड के सेलिब्रिटी हो या हॉलीवुड के उदयपुर हर किसी का फेवरेट वेडिंग डेस्टिनेशन प्वाइंट है. मोबाइल वेटिंग के लिए यह सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन है.
क्या है खासियत
उदयपुर राजस्थान का दिल कहा जाता है. यह थोड़ा महंगा डेस्टिनेशन हो सकता है. लेकिन यहां पर आप अपनी वेडिंग के हर फंक्शंस को काफी अच्छे से इंजॉय कर पाएंगे.
गोवा
मानसून में गोवा और भी ज्यादा खूबसूरत दिखता है. ये जगह आपके डेस्टिनेशन वेडिंग को और भी ज्यादा यादगार बना देगा. यहां पर शादी रचाना किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं होगा.
क्या है खासियत
यहां की लाइट म्यूजिक, लोकल फूड्स आपके वेडिंग को और भी ज्यादा मजेदार बना देंगे. यहां पर शादी करके आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा.
मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी मानसून में सबसे ज्यादा खूबसूरत लगती है. इतना ही नहीं इस मौसम में यह जगह और भी ज्यादा रोमांटिक हो जाती है.
क्या है खासियत
मसूरी में पहाड़ों के बीचों बीच शादी करना एक अलग ही एक्सपीरियंस होगा. यहां की पहाड़ियां, घने जंगल और मानसून का सीजन आपकी शादी में जान डाल देंगे.
Next: पितृ पक्ष में भूलकर भी ना खाएं ये सब्जी और दाल, पितर हो सकते हैं नाराज