बच्चे को दें देवताओं से प्रेरित नाम, बनेगा शूरवीर और तेजस्वी

बच्चे को दें देवताओं से प्रेरित नाम, बनेगा शूरवीर और तेजस्वी

Date: Aug 23, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

सूर्या

सूर्य नाम संस्कृत भाषा से लिया गया है. इस नाम का बहुत महत्व है. हिंदू धर्म में भगवान सूर्य देव के नाम से प्रख्यात है. जिनकी पूजा की जाती है. 

आदित्य

भगवान सूर्य देव का पर्यायवाची शब्द आदित्य है, इस नाम से बेबी सूर्य भगवान को बुलाया जाता है.

अर्क

अर्क सूरज की किरणें किरण को कहा जाता है, अर्क नाम रखने से बच्चा तेजस्वी और बलवान होता. 

भानु

भानु छोटा और प्यारा सा नाम है, इसका का अर्थ चमकदार, भव्य, शानदार होता है ये काफी पॉपुलर नाम है.

मार्तंड

मार्तंड यानी सूरज का गोला जो संपूर्ण धरती को जीवन देता है, ये नाम काफी यूनिक है, अपने बेटे को ये नाम दें 

दीप्तांश

दीप्तांश का अर्थ है चमकता हुआ और दीप्तमान सूरज 

विवस्वत

विवस्वत भी सूर्य देवता का ही एक नाम है यह काफी अनोखा और नया नाम है, अपने बेटे को ये नाम दें.

आकाशात्मजा

इस नाम का अर्थ है. संपूर्ण आसमान का मालिक, संस्कृत में इस नाम का अर्थ आकाश या आसमान का बेटा

तपिश

सूर्य भगवान से प्रेरित नाम तप है. जिसका मतलब है सूर्य की तरह गर्म ओजस्वी और तेजवान.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..