बिना डाई के बाल होंगे काले और चमकदार, घर पर बनाकर लगाएं ये तेल
Date: Oct 15, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
काले बाल
हर कोई चाहता है कि, उसके बाल काले दिखें. लेकिन सफेद बाल समय से पहले ही इस चाहत पर पानी फेर देते हैं.
केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स
बालों को काला रखने के लिए बाजार में आजकल कई तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स अवेलेबल हैं. जो कुछ ही समय तक बालों में टिकते हैं और उन्हें बेजान बना देते हैं.
चाहिए नेचुरल काले बाल
अगर आप बालों के जरूरत से ज्यादा सफेद होने से परेशान हैं और उन्हें नेचुरली काला रखना चाहती हैं तो, घर पर बना खास तेल ट्राई कर सकती हैं.
ये है खास तेल
इस तेल को कुछ चीजों से मिलाकर तैयार किया जाता है. इसे लगाने से बाल भी काले हो जाते हैं. इतना ही नहीं इससे कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा.
करी पत्ता और नारियल तेल
नारियल तेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. वहीं करी पत्ता बालों को काला और घना बनाता है. इन दोनों चीजों को मिलाकर तेल कर सकती हैं.
इस तरह बनाएं तेल
सबसे पहले नारियल तेल में करीपत्ता डालकर उबाल लें. फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें. फिर रोजाना इसी तेल से बालों की मसाज करें.
गुड़हल और नारियल तेल
कलरिंग एजेंट के तौर पर गुड़हल का इस्तेमाल किया जाता है. इससे न सिर्फ बालों को काला किया जा सकता है बल्कि अच्छी ग्रोथ के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
इस तरह बनाएं तेल
नारियल तेल में गुड़हल के फूल की पत्तियां या पाउडर डालकर उबाल लें. ठंडा होने के बाद इससे बालों को मसाज करके 1 घंटे बाद शैंपू से धो लें.
भृंगराज और नारियल तेल
भृंगराज को केशराज के नाम से जाना जाता है. सालों से इसका इस्तेमाल बालों के लिए किया जा रहा है. इससे बाल काले, घने और लंबे होते हैं.
इस तरह बनाएं तेल
नारियल तेल में भृंगराज पाउडर डालकर उबाल लें. फिर उसे एक जगह स्टोर कर लें. जब इसका रंग काला हो जाए तो, बालों में मसाज करें.
Next: Chhat Puja 2024: शुरु हुआ छठी मईया का महापर्व छठ, जानिए क्या है बरसों पुरानी नहाय खाय की परंपरा