बाल कलर करवाने के बाद हो गए हैं डैमेज, तो इन टिप्स को फॉलो करें

बाल कलर करवाने के बाद हो गए हैं डैमेज, तो इन टिप्स को फॉलो करें

Date: Aug 27, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

बाल कलर

फैशन में आजकल लोग अपने लुक में बदलाव लाने के लिए हेयर कलर करवाते हैं, लेकिन ये भूल जाते है की इससे बाल कितने डैमेज होंगे.

बाल डैमेज

हेयर कलर के बाद उसकी सही से केयर ना करने पर बाल और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं, ऐसे में ये हेयर स्टेप फॉलो करें.

तेल लगाएं

अगर आपकी स्कैल्प रुखी और बाल डैमेज हो रहे हैं, तो हफ्ते में दो बार तेल से सर में मालिश जरूर करें, इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा, आप जैतून या नारियल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं.

हेयर मास्क

बेजान बालों में जान डालने के लिए ऑयलिंग के साथ हेयर मास्क का इस्तेमाल करें, आप घर पर अलसी के बीज या मेथी दानों से हेयर मास्क बना सकती हैं.

सीरम लगाएं

रूखी स्कैल्प और हेयर ग्रोथ के लिए हेयर सीरम लगाएं, सीरम के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं.

पैराबेन फ्री शैम्पू

आजकल बाजारों में आपको बहुत सारे ब्रांड के शैंपू मिल जाएंगे, लेकिन क्या वो आपके बालों के लिए अच्छे होते है? बालों के लिए हमेशा पैराबेन फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें.

शैंपू के बाद कंडीशनर लगाएं

शैंपू करने के बाद हमेशा कंडीशनर का इस्तेमाल करें इससे बालों में नमी बनी रहती है.

Next: सिर्फ बॉलीवुड स्टार्स ही नहीं, इनके बॉडीगार्ड भी हैं करोड़पति, कमाई सुन चकरा जाएगा सिर

Find out More..