बालों को सुपर स्मूथ और शाइनी बनाने के लिए अंडे में ये चीजें मिलाकर लगाएं
Date: Oct 08, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
सुंदर बाल
हर महिलाओं का सपना होता है कोई उनके बाद खूबसूरत घने और काले दिखे, ऐसे में बालों पर कई प्रयोग भी करती है लेकिन उसके रिजल्ट्स नहीं मिलते
पार्लर ट्रीटमेंट
हम बालों के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं पार्लर जाकर महंगे से महंगा स्पा केराटिन करते हैं लेकिन वो चमक कुछ ही दिनों के लिए होती है, ऐसे में आप ये हैक जरूर ट्राय करें
अंडा फायदेमंद
अंडे में प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है जो बालों को शाइनी और मजबूत बनाने में सहायता करते है. तो चलिए जान लेते है कि अंडा को किन चीजों के साथ मिलाकर बालों में लगाएं
आंवला पाउडर के साथ अंडा लगाएं
आप बालों में वाला या हिना पाउडर के साथ अंडा मिलाकर लगा सकती है आंवला बालों को स्ट्रॉन्ग बनाएगा तो वहीं अंडा शाइन और मजबूती दोनों देने का काम करेगा.
दही और अंडा हेयर मास्क
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए पहले एंड को अच्छे से पेट ले फिर उसमें दही मिले और बालों में स्कैल्प से लेकर नीचे तक लगाएं, इसको लगाने से ना सिर्फ बाल झड़ना कम होगा, बल्कि डैंड्रफ और दो मुंह बाल की समस्या भी खत्म होगी
एवोकाडो के साथ अंडा लगाएं
एवोकाडो को छीलकर अच्छी तरह से मैश कर लें.इसमें जरूरत के मुताबिक अंडे मिलाएं, इस मास्क को बालों में 30 मिनट तक लगा कर रखें फिर शैंपू से वॉश कर लें, इससे बाल सॉफ्ट और स्ट्रांग रहेंगे
अंडा और तेल का मिक्सचर
ज्यादातर लोग बालों को धोने से पहले ऑयलिंग करते हैं ऐसे में तेल के साथ अंडा मिलाकर बालों में लगे और फिर शैंपू से वॉश कर लें, इस रेमेडी को एक से दो दिन छोड़कर अप्लाई करें इससे आपको अच्छे रिजल्ट्स मिलेंगे
Next: सर्दियों में इस तरह स्किन में लगाएं एलोवेरा जेल, शीशे की तरह चमकेगा चेहरा