घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

घर आया है नया तवा? जानिए सबसे पहले क्या बनाना शुभ

Date: Dec 06, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

तवा

इंडियन किचन में तवा सबसे जरूरी होता है. इसका इस्तेमाल रोटी और पराठे बनाने में किया जाता है.

नियम

हिंदू धर्म में तवे को इस्तेमाल करने जुड़े काफी कुछ नियम हैं. ऐसे में अगर आप अपने घर नया तवा खरीदकर लाए हैं, तो ये नियम आपको भी पता होने चाहिए.

बरकत

रोटी और पराठे बनाने में इस्तेमाल होने वाला तवा घर में बरकत भी बढ़ाता है. अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया गया तो, ये किसी की भी किस्मत चमका सकता है.

मान्यता

ऐसी मान्यता है कि जब भी घर में नया तवा लाया जाए तो, उसमें सबसे पहले गेहूं के आटे की एक रोटी बनाई जानी चाहिए.

फलदायी उपाय

नए तवे में बनी पहली रोटी गाय या फिर कुत्ते को खिलाई जानी चाहिए. ये उपाय काफी फलदायी साबित हो सकता है.

बढ़ाए सुख समृद्धि

अगर आप नए तवे में बनी पहली रोटी गाय या कुत्ते को खिलाते हैं, तो इससे घर में सुख समृद्धि बढ़ती है.

नकारात्मकता हो दूर

नए तवे पर रोटी बनाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर में फैली नकारात्मकता दूर होती है.

आर्थिक लाभ

नए तवे पर रोटी बनाने से घर की आर्थिक स्थिति काफी हद तक सुधरती है. इसके अलावा इससे धन लाभ के भी योग बनने लगते हैं.

माहौल बनाए खुशनुमा

नए तवे पर बनी रोटी कुत्ते या गाय को खिलाने से घर का माहौल काफी ज्यादा खुशनुमा हो जाता है.

Next: गलती से भी वॉशिंग मशीन में ना धोएं ये चीजें, वरना कपड़े हो जाएंगे तहस नहस

Find out More..