क्या आपकी भी सैलरी सालों से नहीं बढ़ी ? ऑफिस डेस्क पर आज ही रखें ये चीजें

क्या आपकी भी सैलरी सालों से नहीं बढ़ी ? ऑफिस डेस्क पर आज ही रखें ये चीजें

Date: Aug 23, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

जॉब में सक्सेस

अगर वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से किया जाए तो इसके जो परिणाम होते हैं वह काफी सकारात्मक होते हैं। लाख कोशिशों के बावजूद भी आप अपने काम में तरक्की नहीं कर पा रहे हैं तो आपको अपने ऑफिस के डेस्क पर जरूर रखना चाहिए|

गोल्डन पिरामिड

वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर आप अपने ऑफिस डेस्क पर गोल्डन पिरामिड रखते हैं तो यह पॉजिटिव एनर्जी का सोर्स साबित हो सकता है। यह आपके दिमाग को क्लियर रखने में मदद करता है जिस वजह से आप चीजों को बेहतर तरीके से सोच पाते है|

क्रिस्टल ट्री

अगर आपके जीवन में पॉजिटिव एनर्जी की कमी महसूस हो रही है तो ऐसे में आप अपने ऑफिस डेस्क पर एक क्रिस्टल ट्री को रख सकते हैं।  अगर आपका कोई भी काम रुका हुआ है तो क्रिस्टल ट्री उस काम को पूरा करने में आपकी मदद कर सकता है।

ड्रेसेना प्लांट

वास्तु शास्त्र की माने तो ड्रेसेना प्लांट आसपास निगेटिविटी को अपने अंदर सोख लेता है। अगर ऑफिस में आपका आये दिन झगड़े होते रहते हैं तो इस तरह की समस्याओं से छुटकारा पाने में ड्रेसेना प्लांट आपकी काफी मदद कर सकता है।

मेज पर कछुआ

 वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुए को मेज की उत्तर दिशा में रखने से कारोबार में वृद्धि हो सकती है। वहीं इसे रखने से शत्रुओं से भी छुटकारा मिलता है।

इष्टदेव की फोटो

शुभ फलों में प्राप्ति के लिए मेज के उत्तर-पूर्व की तरफ अपने इष्टदेव की फोटो अवश्य लगाएं और कार्य आरंभ करने से पूर्व इन्हें प्रणाम करना न भूलें। ऐसा करने से आपको मानसिक स्पष्टता प्राप्त होती है और हमेशा परमात्मा का मार्गदर्शन मिलता रहता है।

लाफिंग बुद्धा

आप अपनी मेज पर फेंगशुई का क्रिस्टल ग्लोब या लाफिंग बुद्धा रखकर आप नए अवसरों को बुला सकते हैं। 

पौधा

ऑफिस के डेस्क पर कोई पौधा लगाना बहुत ही शुभ माना जाता है। इसे लगाने से व्यक्ति को कभी आलस नहीं आता है और आसपास का वातावरण भी सकारात्मक बना रहता है।

सिक्कों का जहाज

ऑफिस डेस्क पर सिक्कों का जहाज रखें। इससे नौकरी में प्रमोशन के योग बनते हैं और व्यक्ति को हमेशा काम में सफलता मिलती है।

भगवान गणेश की मूर्ति

ऑफिस डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रखने से व्यक्ति की नौकरी में किसी प्रकार की कोई बाधा नहीं आती है और उसे करियर में हमेशा उन्नति भी मिलती है। 

गौतम बुद्ध की मूर्ति

आप अपने ऑफिस डेस्क पर भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति जरूर रखें| मान्यता है कि इससे तनाव दूर रहता है और मानसिक शांति बनी रहती है|काम के लिए एकाग्रता भी बढ़ती है|

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..