क्या आपने कभी बीयर से धोए हैं बाल ? फायदे के साथ साथ जान लें नुकसान

क्या आपने कभी बीयर से धोए हैं बाल ? फायदे के साथ साथ जान लें नुकसान

Date: Sep 19, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

बियर से बालों को धोना

बियर से बालों को धोने से ग्रोथ बहुत अच्छी होती है। बीयर में जिंक, फोलेट, बायोटिन, कैल्शियम और विटामिन डी जैसे पोषक तत्व होते हैं| 

कैसे बालों के लिए फायदेमंद ?

माल्ट और हॉप्स बियर में पाया जाने वाला प्रोटीन आपके क्षतिग्रस्त बालों की मरम्मत में मदद करता है| इसके साथ ही सुक्रोज और माल्टोज शुगर बालों के क्यूटिकल्स को मजबूत और चमकदार बनाने का काम करते हैं|

कैसी बियर चुनें ?

ऐसी बियर का चुनाव करें जिसमें अल्कोहल की मात्रा कम हो| अगर ऐसी बीयर नहीं मिल रही हो तो इसमें पानी की मात्रा बढ़ा सकते हैं।

सीधे बालों में न लगायें

अगर आप बालों को बीयर से धुल रही हैं तो इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि बीयर को सीधे बालों में न लगायें। बालों में सीधे बीयर लगाने से आपके बाल ड्राई हो सकते हैं और बाल टूटने की समस्या शुरू हो सकते हैं|

10 मिनट से ज्यादा न लगाए

बालों में 10 मिनट से ज्यादा बीयर लगे रहने की वजह से आपके बालों में रूखापन आ सकता है और इसकी वजह से आपके बाल टूट भी सकते हैं। 

बालों की लेंथ में न लगाए

बालों की लेंथ में बीयर का इस्तेमाल करने से बालों के ड्राई होने और खराब होने का खतरा रहता है| इसका इस्तेमाल सिर्फ स्कैल्प्स और स्किन पर ही किया जाना चाहिए। 

बालों का रंग उड़ सकता है

अगर आप नियमित रूप से अपने बालों में बीयर का इस्तेमाल कर रही हैं तो इससे आपके बालों का रंग उड़ सकता हैं। 

ड्राई बालों में न लगाए

ड्राई बालों में बीयर का इस्तेमाल करने से बाल और ड्राई हो जाते हैं और फिर इनका झड़ना शुरू हो सकता है, इसलिए ड्राई बालों में बीयर का इस्तेमाल बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। 

ऑयली बालों में न लगाए

ऑयली बालों में बीयर कंडीशनर का काम करता है इसलिए इसके इस्तेमाल के बाद ऑयली बालों में कंडीशनर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए।

Next: सर्दियों में ठंडा खाना पड़ जाएगा सेहत पर भारी, भूलकर भी न करें ये गलती

Find out More..