गोल-गोल ही क्यों होते हैं टेलीफोन के तार, कभी सोचा है ?
Date: Nov 13, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
टेलीफोन
अक्सर टेलीफोन्स पर बात करते हुए लोग उसके रिसीवर को फोन से दूर खींच ले जाते हैं| कॉइल तार ज्यादा फ्लेक्सिबल होते हैं, इस वजह से ये आसानी से दूर तक खिंच जाते हैं| तार के ऐसे शेप के कई कारण है|
बात करने में सुविधा
ये तार खींच कर लंबे किए जा सकते हैं. इससे आपके कान और फोन के बॉक्स की दूरी बढ़ सकती है जो काफी सुविधाजनक हो जाता है|
खराब होने का खतरा
फोन के तार को गोल गोल रखना सीधे तार के तुलना में ज्यादा जरूरी है क्योंकि टेलीफोन का रिसीवर बार बार एक हाथ से दूसरे हाथ में जाने से तार मुड़ता है और उसके खराब होने का खतरा रहता है|
अगर बिजली का तार पास हो
इसके मुड़े रहने से अगर यह बिजली के तार के पास भी रखा हो, उससे तार में आने जाने वाले संकेतों को नुकसान नहीं होता है और बॉक्स से कानों तक जाने वाली और मुंह से बॉक्स तक जाने वाली आवाज के संकेत बाधित नहीं होते है|
जगह लेते कम
जब रिसीवर को दोबारा फोन पर रखा जाता है तो ये तार फिर से अपना ओरिजनल शेप ले लेते हैं| इस तरह ये जगह भी कम उपयोग करते हैं| अगर पतले तारों का इस्तेमाल किया जाता, तो समेटना मुश्किल होता|
टूट जाने का खतरा
कॉइल तार मुड़कर अपनी जगह पर चले जाते हैं|सीधे तारों में गांठ पड़ने या फिर टूट जाने का खतरा ज्यादा होता है| कॉइल तारों को इस्तेमाल इंटरनेट सिग्नल, डाटा ट्रांसफर में भी होता है|
Next: कौन सा कन्हैया का पसंदीदा फल? इसके भोग के बिना नहीं खुश होते बांके बिहारी