कभी सोचा है, लिफ्ट में क्यों लगे रहते हैं शीशे? वजह जानकर रह जाएंगे दंग
Date: Aug 16, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
कभी किया है गौर?
शायद ही कोई ऐसा हो जो कभी लिफ्ट में ना गया हो. लिफ्ट में जाने के बाद उसमें लगे शीशे पर कभी गौर किया है? कि आखिर यह शीशा लिफ्ट में क्यों लगाया गया है?
पहले नहीं होते थे शीशे
दरअसल पहले के समय में लिफ्ट में शीशे नहीं लगे होते थे. जिससे लोगों को लगता था कि, लिफ्ट बहुत तेज चल रही है.
निहारने के लिए नहीं लगे शीशे
अगर आप लिफ्ट में लगे शीशे में खुद को निहारते हैं, तो बता दें, कि ये शीशे इस लिए नहीं होते कि आप कितने सुंदर हैं, इस बात को वो बताएं. बल्कि इनके लगे होने के पीछे कुछ और ही कारण हैं.
धोखा देते हैं ये शीशे
ये शीशे हमें एक छोटा सा धोखा देते हैं. पहले लिफ्ट में शीशे नहीं लगाए जाते थे. तो लोगों को लगता था कि, लिफ्ट बहुत तेज चल रही है. इसलिए शीशे लगाए गए ताकि हम अपनी शक्ल देखकर लिफ्ट की स्पीड भूल जाएं.
शिकायतों के बाद उठाया कदम
लिफ्ट की स्पीड को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद इस पर गहराई से विचार किया गया. और यादव का ध्यान भटकाने के लिए लिफ्ट में शीशे लगा दिए गए.
ये भी है वजह
कुछ लोगों का कहना है कि, लिफ्ट के अंदर शीशे लगाने की वजह ये भी है, ताकि अंदर का एरिया ज्यादा बड़ा दिखाई दे. जिससे लोगों को घबराहट और घुटन महसूस ना हो.
Next: हेल्दी लाइफस्टाइल को बिगाड़ते हैं ये फूड आइटम्स