IAS Tina Dabi का फिर दिखा 'सिंघम अवतार', गंदगी देख भड़की बोलीं 'दुकान बंद करवा दूंगी'
Date: Sep 26, 2024
By: Poonam Nishad, Bharatraftar
देश की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी इन दिनों बाडमेर की कमान संभाल रही है। जहां एक बार फिर से उनके सिंघम अवतार की चर्चा है।
IAS टीना डाबी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए जायजा लेने खुद सड़कों पर उतरी। जहां एक दुकान के बाहर गंदगी देखकर उनका पारा हाई हो गया और वो एक्शन में आ गई।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने किसान मार्केट की एक दुकान के बाहर भारी गंदगी नजर आई। जहां उन्होंने पहले तो दुकान के बाहर साफ-सफाई करवाई, इसके बाद दुकानदार को दुकान खाली करने का अल्टीमेटम भी दे डाला।
टीना डाबी बोलीं Nonsense दुकान के आगे ही कूड़ा फैलाते हो। आगे से कचरा दुकान के आगे फेंका तो तेरी दुकान बंद करवा दूंगी। मैं फिर से यहां देखने आऊंगी। अगर दूसरी बार सफाई नहीं मिली तो जुर्माना भी लगाया जाएगा’।
टीना डाबी ने ठेला संचालकों से भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। IAS टीना डाबी ने बाड़मेर जिले में नवो बाड़मेर अभियान चलाया है।
इस अभियान के तहत 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन तक शहर को साफ सुथरा बनाने के लक्ष्य रखा गया है।
Next: बरगद की जड़ से जुड़ा ये राज, देखते ही देखते कंगाल से हो जाएंगे मालामाल