कैसे पहचान करें हाई आईक्यू वाले बच्चे, ये होते हैं लक्षण
Date: Oct 10, 2024
By: Ankita Srivastava, Bharatraftar
आईक्यू लेवल
हर बच्चे आईक्यू लेवल यानी सोचने समझने की छमता अलग-अलग होती हैं,आईक्यू लेवल बच्चे पढ़ाई लिखाई के साथ-साथ अदर एक्टिविटीज में भी तेज होते हैं
माता-पिता का सपना
हर मां-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो पढ़ने में अच्छा हो उसका आईक्यू लेवल हाई हो
हाई आईक्यू के लक्षण
आज हम उन लक्षण के बारे में चर्चा करेंगे जो हाई आईक्यू लेवल वाले बच्चों में पाया जाता है
किसी भी चीज को जल्दी सीखना
हाई आईक्यू वाले बच्चे किसी भी चीज को जल्दी से कैच करते हैं, ऐसे बच्चे एकेडमिक से लेकर हर क्षेत्र में चीजों को अच्छे से समझते हैं
जिज्ञासु होना
हाई आईक्यू वाले बच्चे हर चीजों को जानने के जिज्ञासु होते हैं, ऐसे बच्चे हर चीजों को तर्क के साथ गंभीरता से समझने का प्रयास करते हैं
प्रॉब्लम सॉल्विंग
अगर बच्चे का आईक्यू लेवल अच्छा है तो बच्चा किसी भी प्रॉब्लम को आसानी से सॉल्व कर लेगा उसमें साधारण से ज्यादा क्षमता होती है
तेज मेमोरी
हाई आईक्यू लेवल वाले बच्चों की मेमोरी अच्छी होती है वह जो भी देखते हैं या समझते हैं उसे ज्यादा दिनों तक याद रखते हैं
खुला विचार
विशेषज्ञों के अनुसार हाई एक्स लेवल वाले बच्चे अपनी सोच को लेकर स्वतंत्र होते हैं
क्रिएटिव
ऐसे बच्चे बहुत क्रिएटिव होते हैं वो रोज नई-नई चीजों को सीखने के जिज्ञासु होते हैं
भाषा कौशल
हाई आईक्यू वाले बच्चों का भाषा कौशल काफी अच्छा होता है वो बचपन से ही जटिल भाषा का उपयोग करने लगते हैं
Next: मिनटों में नया हो जाएगा जला फूंका कुकर, बस अजमानी होगी ये आसान सी टिप्स
Find out More..