घर में अचानक दिख जाए सांप तो पैनिक होने की बजाय ये ट्रिक्स आएंगी काम
Date: Aug 19, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
सांप
जहरीले सांप इंसान को डस लें तो जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसे में आपको घर में कहीं सांप दिख जाए तो डरने की जरूरत नहीं है। आपको बस इन बातों का ख्याल रखना है।
सांप पकड़ने की गलती न करें
खुद से सांप को पकड़ने की गलती न करें। खुद से ये काम करेंगे तो जहरीला सांप होने पर अपनी जान गवां देंगे।
नंगे पैर न निकलें
मानसून में सांप के निकलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। ऐसे में आपके घर के आसपास पार्क, जंगल, नदी, तालाब, पेड़-पौधे हैं तो आप बूट या जूते पहन कर ही घर से बाहर निकलें |
पैनिक न करें
यदि आपको घर के बाहर या अंदर कहीं भी सांप दिखे तो पैनिक न करें और शांत बने रहें। सांप के बिल्कुल नजदीक न जाएं।
तेज आवाज न करें
सांप बहुत नजदीक है तो धीरे-धीरे पीछे हटने की कोशिश करें। अचानक कोई तेज आवाज या हरकत करने से बचें वरना सांप चौंक जाएगा।
वन विभाग से संपर्क करें
आप जल्दी से सांप की तस्वीर और वीडियो बना लें| इसे वन विभाग के नंबर पर भेज दें। अपना पता, जीपीएस लोकेशन सब शेयर करें ताकि वे जल्दी से आपके घर तक पहुंच सकें।
Next: रामा और श्यामा तुलसी में क्या फर्क है? दोनों में से कौन सी तुलसी को घर में लगाना होता है शुभ