अगर आप भी नहाते वक्त लूफा का करते हैं इस्तेमाल तो बरते ये सावधानियां

अगर आप भी नहाते वक्त लूफा का करते हैं इस्तेमाल तो बरते ये सावधानियां

Date: Oct 02, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

लूफा

अगर आप भी लूफा का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको संभलने की जरूरल है| लूफा इस्तेमाल करते वक्त हर किसी को इन बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए।

रखें सूखा

 नहाने के बाद लूफा को अच्छी तरह से साफ करें और उसे सूखी जगह पर रखें। नमी में बैक्टीरिया और फंगस जल्दी पनप सकते हैं, जिसकी वजह से इंफेक्शन का खतरा रहा है।

समय पर बदलना जरूरी

अगर आप लूफा इस्तेमाल करते हैं तो समय पर उसे बदलना बेहद जरूरी है। लूफा को हर 3-4 हफ्तों में बदलना चाहिए, क्योंकि इस पर बैक्टीरिया और मृत त्वचा जमा हो सकते हैं। 

सही से करें सफाई

हफ्ते में कम से कम दो बार लूफा की सही से सफाई आवश्यक है। इसके लिए लूफा को गरम पानी या सिरके में कुछ देर भिगोकर रखें ताकि उस पर जमा बैक्टीरिया मर जाएं।

रोजाना इस्तेमाल कितना सही ?

आप हर रोज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास लूफा साफ करने का समय नहीं है, या आप उसे समय पर बदल नहीं पाते हैं, तो लूफा इस्तेमाल करने से बचें|

त्वचा पर रैशेज

त्वचा की डीप क्लीन करने के चक्कर में कई बार लोग स्किन पर लूफा से ओवरस्क्रब कर लेते हैं जिसकी वजह से स्किन पर रैशेज और दाने हो सकते हैं|

लूफा पर बैक्टीरिया

ज्यादातर लोग ये गलती करते है कि नहाने के बाद लूफा को बिना धोए ऐसे ही बाथरूम में छोड़ देते हैं, जिससे उसपर जमा गंदगी और बैक्टीरिया नहीं हटते हैं|

गीले लूफे का न करें इस्तेमाल

 कभी-भी गीले लूफा का इस्तेमाल न करें| हो सके तो लूफा को बाथरूम से हटाकर किसी सूखे स्थान पर रख दे|

Next: समा के चावल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

Find out More..