अगर आप भी हैं टैटू बनवाने के शौकीन, तो जान लें साइड इफेक्ट्स
Date: Oct 04, 2024
By: Mansi Yadav, Bharatraftar
टैटू
टैटू एक परमानेंट मार्क होता है, जो स्किन के ऊपर बनाया जाता है| इसमें कुछ पिगमेंट अलग-अलग रंग के पिगमेंट स्किन की टॉप लेयर के अंदर डाले जाते हैं| कुछ लोगों को इसमें थोड़ी बहुत ब्लीडिंग भी हो सकती है|
सेहत और स्किन के लिए नुकसानदायक
टैटू इंक में कार्सिनोजेनिक केमिकल्स हो सकते हैं जो आपकी हेल्थ को बुरी तरह से डैमेज कर सकते हैं इसके अलावा टैटू इंक में पाए जाने वाले एल्यूमिनियम और कोबाल्ट आपकी स्किन हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकते हैं|
हेपेटाइटिस बी का खतरा
टैटू बनवाने के कारण हेपेटाइटिस बी का खतरा काफी हद तक बढ़ सकता है। अगर आपने टैटू बनवाने का फैसला कर ही लिया है तो आपको हेपेटाइटिस बी का टीका जरूर लगवाना चाहिए।
डैमेज हो सकती हैं मसल्स
टैटू की वजह से आपकी मसल्स भी डैमेज हो सकती हैं। कभी-कभी टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुई बॉडी की गहराई में चुभ सकती है जिसकी वजह से आपकी मसल हेल्थ पर बुरा असर पड़ सकता है।
स्किन कैंसर
शरीर पर टैटू बनवाने की वजह से स्किन कैंसर का भी खतरा हो सकता है| ऐसा इसलिए क्योंकि काली इंक में बेंजो पाइरीन का लेवल अधिक होता है. इसके चलते ये तत्व घातक कैंसरकारी हो सकता है|
एलर्जिक रिएक्शन
टैटू की इंक किसी भी व्यक्ति में एलर्जिक रिएक्शन का भी कारण बन सकती है| इसके चलते आप सालों बाद तक इस परेशानी का शिकार हो सकते हैं| इस तरह की परेशानी होने पर टैटू वाली जगह पर रैशेज महसूस होने लगते है|
टॉक्सिक इंक्स
रिसर्च में samne आया है कि हर पांच टैटू इंक में से एक में कार्सिनोजेनिक केमिकल्स होता है, जो स्वास्थ्य के लिए काफी गंभीर हो सकता है|
Next: विदाई में बेटी को कभी ना दें ये चीजें, शादीशुदा जिंदगी बन सकती है जहन्नम