फिश स्पा के हैं शौकीन, तो हो जाइए अलर्ट, बड़ी बीमारियों का हो सकता है खतरा

फिश स्पा के हैं शौकीन, तो हो जाइए अलर्ट, बड़ी बीमारियों का हो सकता है खतरा

Date: Aug 04, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

फिश स्पा

आजकल लोग सुंदर और खूबसूरत दिखने के लिए महंगे से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं. स्पा भी उन्हीं चीजों में से एक है. जिसे करवाने के लिए लोग हजारों रुपए खर्च कर देते हैं. जिसमें से एक है फिश स्पा. 

ट्रेंड में है फिश स्पा

आजकल फिश पैडिक्योर यानी कि फिश स्पा काफी ज्यादा ट्रेंड में है. फिश स्पा पेडीक्योर एक मसाज की तरह होती है. लेकिन इस तरह का स्पा दुनिया के कई देशों में बैन है.

फिश स्पा से मिलती है मेंटल पीस?

फिश स्पा का इस्तेमाल ज्यादातर लोग पैरों को सुंदर दिखने के लिए और मेंटली रिलैक्स करने के लिए करते हैं. लेकिन इस सपा को कर आप कई गंभीर बीमारियों के शिकार हो सकते हैं. 

फिश स्पा के नुकसान

ऐसा माना जाता है कि टैंक में मौजूद मछलियां पैरों की डेड स्किन को खाती हैं. जिससे स्किन सॉफ्ट हो जाती है. लेकिन कुछ लोगों का यह भी मानना है कि इससे स्किन से जुड़ी कई बीमारियां हो सकती हैं.

एक्जिमा और एड्स का खतरा

फिश स्पा करने से आप एक्जिमा और एड्स जैसी गंभीर समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं. अगर कोई व्यक्ति इन बीमारियों से ग्रसित है और इन मछलियों ने उसे काटा है फिर वो जब आपके पैरों में कटती हैं, तो इससे इंफेक्शन दुगनी तेजी से बढ़ सकता है.

स्किन इन्फेक्शन का खतरा

फिश स्पा करने से स्किन इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. जिस वजह से ये स्पा अमेरिका और कनाडा जैसे कई देशों में बैन है.

खराब स्किन टोन

फिश स्पा करने से आपका स्किन टोन खराब हो सकता है. अगर पेडीक्योर ठीक तरीके से नहीं हुआ तो स्किन अनइवेन भी नजर आ सकती है.

नेल्स खराब होने का खतरा

फिश स्पा से आपके पैरों के अंगूठे और उसके नेल्स को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि टैंक में मौजूद मछलियां आपके नाखूनों को काट सकती हैं.

अनहाइजेनिक है फिश स्पा

फिश स्पा बहुत ही ज्यादा अनहाइजेनिक होता है. क्योंकि टैंक में मौजूद पानी साफ न होने की वजह से कई तरह की बीमारियां और इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..