अगर मिले ये इशारे, तो समझिए फेक है रिलेशनशिप

अगर मिले ये इशारे, तो समझिए फेक है रिलेशनशिप

Date: Jun 21, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

प्यार और सम्मान का रिश्ता

रिश्ते को हमेशा मजबूत बनाएं रखने के लिए प्यार के साथ-साथ एक दूसरे का सम्मान करना सबसे जरूरी है. 

रिश्ता निभाना मुश्किल

रिश्ते बनाने आसान हैं मगर निभाना उतना ही मुश्किल.अगर आपको भी अपने पार्टनर का व्यवहार बदला-बदला सा लग रहा हैं तो ये रिश्ता कमजोर होने का संकेत हो सकता है.

सिर्फ अटैचमेंट या प्यार?

कुछ लोग अटैचमेंट को प्यार समझ बैठते हैं, तो वहीं कुछ लोग प्यार के नाम पर टाइम पास करते हैं. और जैसे ही उन्हें कोई मिलता हैं. वो अपने पार्टनर को छोड़ देते हैं.

दोनों की कोशिशें जरूरी

रिश्ते को हमेशा बेहतर बनाए रखने के लिए दोनों तरफ से कोशिशें होनी जरूरी हैं. अगर आप की तरफ कोशिशें नहीं की गईं तो, किसी एक दिल टूटना तय है.

फीलिंग्स को अनदेखा करना

जब पार्टनर का इंट्रेस्ट किसी दूसरी तरफ बढ़ने लगता है, तो लोग अपने पार्टनर की फीलिंग को अनदेखा करना लगते हैं. ज्यादातर ऐसा फेक रिलेशनशिप में होता हैं. 

टाइम ना देना

रिलेशनशिप में एक दूसरे के लिए समय नहीं निकालते हैं, छुट्टियों में मिलते नहीं हैं , साथ बैठकर समय नहीं बिताते हैं. बस फोन कॉल पर चीज़ो को टालते रहते हैं तो ये भी आपको आपके पार्टनर से दूर करने का कारण बन सकता हैं.

विश्वास ना करना

अगर आपका पार्टनर आपसे बात-बात पर झगड़ा करता है आपके ऊपर शक करता हैं या आपकी बातों का विश्वास नहीं करता हैं तो ये भी फेक रिलेशनशिप की निशानी हैं.

फ्यूचर के बारे में न सोचना

पार्टनर का फ्यूचर के बार में आपस में बात न करना फेक रिलेशनशिप का संकेत हो सकता है. अगर आपका पार्टनर आपको लेकर गंभीर नहीं हैं, वो आपके साथ सिर्फ टाइम पास कर रहा है.

Next: मंगलवार को कर लीजिए ये टोटका, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम

Find out More..