बारिश में फंस जाए गाड़ी, तो घबराने की जरूरत नहीं, तुरंत करें ये काम

बारिश में फंस जाए गाड़ी, तो घबराने की जरूरत नहीं, तुरंत करें ये काम

Date: Sep 16, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

बारिश में गाड़ी फंसना

बारिश के मौसम में अक्सर सड़कों पर पानी भर जाता है। जगह-जगह जलभराव और बाढ़ में गाड़ियां फंस जाती हैं| ऐसे में कुछ सावधानियां बरतकर अपनी गाड़ी और खुद को सुरक्षित रखा जा सकता है।

इंजन स्टार्ट न करें

पानी में इंजन की पुर्जे और कंबशन चेंबर पानी से भर सकते हैं| अगर आप इंजन स्टार्ट करने की कोशिश करते हैं, तो इससे इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम को गंभीर नुकसान हो सकता है| 

मदद लें

बारिश में गाड़ी फंसने पर इसे टो करवाना बेहतर रहेगा| प्रोफेशनल मैकेनिक किसी भी डैमेज का पता लगा सकते हैं, और जरूरत के मुताबिक रिपेयर कर सकते हैं|

कार की स्पीड

पानी से भरी सड़क को पार करने के दौरान गाड़ी को धीमी स्पीड में धीरे-धीरे पानी से बाहर निकालने की कोशिश करें। 

बैटरी हटा दें

पानी में गाड़ी फंसी है तो बैटरी को हटाना सही रहेगा| बैटरी को हटाने से गाड़ी के इलेक्ट्रिकल सिस्टम को नुकसान से बचाया जा सकता है|

कार की तस्वीरें लेना

अगर आपकी गाड़ी किसी बाढ़ वाले जगह फंस गई है, तो बीमा के लिए बाढ़ वाले क्षेत्र और अपनी कार की तस्वीरें जरूर लें।

गहरे पानी में गाड़ी न चलाए

 कभी भी गहरे पानी में गाड़ी चलाने की कोशिश न करें। क्योंकि आपको आगे मैनहोल या गड्ढे का पता नहीं होगा। इससे आपके गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है।

फ्यूल टैंक खाली करें

फ्यूल टैंक में बारिश का पानी घुस सकता है, जो इंजन को खराब कर सकता है इसलिए फ्यूल टैंक को खाली कर ले|

अगर कार डूबने लगे

अगर आपको लग रहा है कि कार डूब रही है और इस दौरान खिड़की का शीशा नहीं खुल रहा है, तो उसे हथौड़ी या किसी दूसरी चीज से तोड़कर कैसे भी करके बाहर निकले। 

Next: समा के चावल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद

Find out More..