घर में फ्रिज का डोर किस दिशा में खुलना शुभ, जानिए वास्तु से जुड़े नियम

घर में फ्रिज का डोर किस दिशा में खुलना शुभ, जानिए वास्तु से जुड़े नियम

Date: Aug 16, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

वास्तु शास्त्र

सनातन धर्म में वास्तु शास्त्र का काफी ज्यादा महत्व है. वास्तु के मुताबिक अगर घर की हर एक चीज पर ध्यान दिया जाए तो सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है.

वास्तु से जुड़े नियम

वास्तु शास्त्र हमारे घर में रखी हुई हर एक चीज से जुड़े नियमों के बारे में बताता है. जिनमें से एक है रेफ्रिजरेटर यानी की फ्रिज.

फ्रिज

घर में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामानों में से एक फ्रिज होता है. जिसे रखने की दिशा काफी ज्यादा मायने रखती है. साथ ही इसका दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए यह भी महत्व रखता है.

खराब आर्थिक स्थिति

अगर घर में फ्रिज गलत दिशा में रखा जाए और इसका दरवाजा भी सही दिशा में ना खुले तो, इसका असर हमारी हेल्थ और आर्थिक स्थिति पर काफी ज्यादा पड़ता है.

फ्रिज के लिए कौन सी दिशा सही?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक फ्रिज को घर की उत्तर पश्चिम दिशा में रखना अच्छा माना जाता है. अगर आप किचन में फ्रिज रखते हैं तो इसके लिए दक्षिण पूर्व दिशा भी अच्छी होती है.

फ्रिज का डोर किस दिशा में खुले?

वास्तु शास्त्र के मुताबिक फ्रिज का दरवाजा पूर्व दिशा में खुलना चाहिए. यह दिशा बेहद शुभ मानी जाती है.

ये दिशा भी है शुभ

इसके अलावा वास्तु शास्त्र में फ्रिज का दरवाजा पूर्व और दक्षिण दिशा के बीच में खुलना भी अच्छा माना जाता है.

नहीं होगी पैसों की किल्लत

अगर फ्रिज का दरवाजा घर की दक्षिण और पूर्व दिशा में खुलता है तो, कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होगी. इसके अलावा घर में पॉजिटिव रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे.

Next: कब से शुरू हो रहीं शारदीय नवरात्रि, यहां जानिए इस बार क्या होगी मां जगदम्बा की सवारी

Find out More..