बालों में बढ़ानी है चमक तो गुड़हल का कंडीशनर करें इस्तेमाल, जानिए घर पर बनाने की आसान विधि

बालों में बढ़ानी है चमक तो गुड़हल का कंडीशनर करें इस्तेमाल, जानिए घर पर बनाने की आसान विधि

Date: Jul 29, 2024

By: Nitika Srivastava, Bharatraftar

गुड़हल

गुड़हल का फूल जितना फायदेमंद होता है उतनी ही इसकी पत्तियां भी हेल्थ के लिहाज से कारगर साबित होती हैं. आयुर्वेद में गुड़हल को गुणों का खजाना माना गया है.

गुड़हल का कंडीशनर

गुड़हल का कंडीशनर बालों के लिए वरदान से कम नहीं है. आप इसे घर पर ही आसानी से बना सकते हैं. चलिए जान लेते हैं इसे बनाने का तरीका क्या है, और इसके लिए हमें क्या-क्या सामग्री चाहिए होगी.

गुड़हल के कंडीशनर के लिए चाहिए ये सामान

गुड़हल का कंडीशन बनाने के लिए आपको 8 से 10 गुड़हल के फूल, 8 से 10 गुड़हल की पत्तियां, आधा कप नारियल का दूध और तीन बड़े चम्मच ऐलोवेरा जेल की जरूरत होगी.

किस तरह तैयार करें कंडीशनर

गुड़हल का कंडीशनर बनाने के लिए आपको बस कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

पहला स्टेप

सबसे पहले गुड़हल के फूलों और पत्तियों को अच्छी तरीके से धो लें. 

दूसरा स्टेप

अब फूलों और पत्तियों को छोटा-छोटा काटकर नारियल के दूध और एलोवेरा जेल के साथ मिक्सी में अच्छे से ब्लेड कर लें. 

तीसरा स्टेप

इसके बाद इस मिक्सचर को अच्छे से छान लें. गुड़हल का कंडीशनर बनकर तैयार है. 

किस तरह लगाएं कंडीशनर

सबसे पहले अपने बालों को एक माइल्ड शैंपू की मदद से अच्छे से धो लें. फिर कंडीशनर को स्कैल्प से लेकर बालों के निचले हिस्से तक अच्छी तरीके से लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद बालों को अच्छे से धो लें.

गुड़हल के कंडीशनर के फायदे

इससे बालों की जड़े मजबूत होती है साथ ही बेजान बालों की समस्या से भी निजात मिलता है. इस कंडीशनर को लगाने के बाद डेंड्रफ की समस्या सभी छुटकारा मिल जाता है.

Next: जाने संस्कृत में बंदर को क्या कहकर पुकारते हैं

Find out More..