कपड़ों पर लग गए इंक के दाग ? ये घरेलू नुस्खें आएंगे काम

कपड़ों पर लग गए इंक के दाग ? ये घरेलू नुस्खें आएंगे काम

Date: Jul 27, 2024

By: Mansi Yadav, Bharatraftar

कपड़ों पर इंक के दाग

कपड़ों पर लगे दाग उनकी खूबसूरती को खत्म कर देते हैं। ऐसे में अगर कपड़ों पर बच्चों की लापरवाही या किसी और वजह से इंक जैसे जिद्दी दाग लग जाते हैं, तो परेशानी बढ़ जाती हैं। आज हम आपको ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिनकी मदद से इंक के निशान चुटकियों में कपड़ों से साफ हो जाएंगे।

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट की मदद से कपड़ों पर इंक के दाग साफ हो सकते हैं। उस जगह पर थोड़ा-सा टूथपेस्ट लगाकर उसे सूखने दीजिए। पूरी तरह सूखने के बाद कपड़े को डिटर्जेंट से धो दीजिए। यह प्रोसेस दो-तीन बार रिपीट करें। कभी जेल टूथपेस्ट का इस्तेमाल न करें।

दूध

इंक के दाग दूध की मदद से साफ किए जा सकते हैं। दाग लगे हिस्से को रातभर के लिए दूध में डुबोकर रखना होगा। इसके बाद कपड़ा धो लीजिए। इंक का निशान हल्का पड़ जाएगा। यह प्रक्रिया दो-तीन बार रिपीट करें।

अल्कोहल

अल्कोहल से कपड़ों पर लगे इंक के दाग को छुड़ा सकते हैं। इसके लिए कॉटन को अल्कोहल में डुबोकर इंक के दाग पर धीरे-धीरे रगड़ दीजिए। अगर दाग ज्यादा बड़ा है तो इंक लगे हिस्से को करीब 15 मिनट के लिए अल्कोहल में डुबो दीजिए।

नेल पॉलिश रिमूवर

रुई के एक टुकड़े पर नेल पॉलिश रिमूवर को लगाएं। इसे कपड़ों पर लगी स्याही पर रगड़ने के बाद साफ पानी से धो लें। इससे स्याही का दाग साफ हो जाएगा।

शेविंग क्रीम

इंक के दाग पर शेविंग क्रीम लगाएं। इसे करीब 20 मिनट तक दाग पर लगा रहने दें। फिर डिटर्जेंट से साफ करें। इससे इंक के दाग हल्‍के हो जाएंगे। इसे 2-3 बार रिपीट करें।

नमक

इंक अगर गीली है तभी उस पर नमक छिड़किये और ब्रश से अच्छी तरह साफ करें। जब तक स्याही का निशान साफ न हो तब तक ऐसा करते रहें।

सैंड पेपर

कपडे़ पर इंक के दाग को छुड़ाने के लिये सैंड पेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सैंड पेपर का एक टुकड़ा कपड़े पर रगडे़ं। इसके बाद साफ पानी से कपड़े को धो लें।

नमक और नींबू

एक चम्‍मच नींबू के रस में नमक को अच्छी तरह मिक्‍स करें। मिक्शचर को ब्रश की मदद से इंक के दाग पर हल्के से रगड़ें। फिर डिटर्जेंट से वॉश करें।

Next: ब्यूटी क्वीन कीर्ति सुरेश का रॉयल साड़ी लुक देखकर फैंस हो गए दीवाने

Find out More..