रातों-रात स्किन में बढ़ जाएगा इंस्टेंट ग्लो, बस ग्रीन टी में मिला लीजिए ये जादुई चीज
Date: Aug 18, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
जरूरी है स्किन केयर
मौसम चाहे कोई भी क्यों ना हो. हर मौसम में स्किन केयर सबसे ज्यादा जरूरी होती है. लेकिन बात जब गर्मियों की होती है तो इस मौसम में स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है.
डलनेस और कालापन
गर्मियों के मौसम में धूप और धूल की वजह से स्किन में डलनेस और कालापन होने लगता है. ऐसे में आपको इंस्टेंट ग्लो की जरूरत पड़ती है.
ग्रीन टी
हेल्थ के लिए ग्रीन टी कितनी ज्यादा फायदेमंद होती है, ये तो आपको पता ही होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि, ये स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है.
स्किन के लिए वरदान
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है. जो एंटी एजिंग का भी काम करती है. इंस्टेंट ग्लो के साथ इससे टैनिंग और डार्कनेस से छुटकारा मिलता है.
फेस पैक
अगर आपको रिजल्ट जल्दी और अच्छे चाहिए तो, आप इसका फेस पैक बना सकते हैं.
जादुई चीजें
ग्रीन टी के फेस पैक में अगर आपने ये जादुई चीजें मिला ली, तो आपकी स्किन ग्लास ग्लो करेगी.
इस तरह बनाएं
चलिए जान लेते हैं कि ग्रीन टी का बढ़िया सा फेस पैक किस तरीके से बना सकते हैं.
पहला स्टेप
सबसे पहले ग्रीन टी पाउडर लें. अगर पाउडर नहीं है तो, उसे पानी में अच्छे से उबालकर उस पानी का इस्तेमाल करें.
दूसरा स्टेप
अब ग्रीन टी के पाउडर या पानी में थोड़ा सा बेसन और चुटकी भर हल्दी मिला लें.
तीसरा स्टेप
अब इसे चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. बाद में सादे पानी से धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें.
अनगिनत मिलेंगे फायदे
इस फेस पैक में मिली तीनों ही चीजें ग्लोइंग स्किन के लिए वरदान हैं. इससे स्किन न सिर्फ साफ रहेगी बल्कि ग्लोइंग और चमकदार भी लगेगी.
Next: रोजाना खाएं ये फल,लो ब्लड प्रेशर चंद दिनों में होगा कंट्रोल