स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिसके बारे में बच्चों को भी बताएं

स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिसके बारे में बच्चों को भी बताएं

Date: Aug 11, 2024

By: Ankita Srivastava, Bharatraftar

स्वतंत्रता दिवस

इस दिन आजादी का जश्न मनाया जाता है. जगह-जगह पर ध्वजा रोहण, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक प्रोग्राम किए जाते हैं.

पहला आंदोलन

कई सदियों तक अंग्रेजी हुकूमत सहने के बाद भारतीयों ने ब्रिटिश के खिलाफ 1857 में पहली क्रांति की थी.

पहला ध्वजारोहण

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर 15 अगस्त 1947 को पहली बार ध्वजारोहण किया था. तब से हर साल लाल किले पर 15 अगस्त के दिन झंडा फहराया जाता हैं.

राष्ट्रीय ध्वज

भारत की राष्ट्रीय ध्वज को पिंगली वेंकैया ने तैयार किया था. तिरंगे के मूल डिजाइन नाम महात्मा गांधी को प्रस्तुत किया गया था और वर्तमान तिरंगे को भारत की संविधान सभा द्वारा अपनाया गया.

राष्ट्रध्वज से जुड़ी बड़ी बातें

भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपना विशेष महत्व हैं. ध्वज में केसरिया रंग साहस का प्रतीक है .श्वेत रंग सत्य और शांति का प्रतीक है. हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि और भूमि की पवित्रता का प्रतीक है. ध्वज में मौजूद अशोक चक्र में 24 तीलियां होती हैं.

राष्ट्रगान

देश का राष्ट्रगान 'जन गण मन' को हर रोज बच्चे द्वारा विद्यालयों में गया जाता है. राष्ट्रगान को पहली बार 1911 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में गाया था. इसके रचयिता रविंद्र नाथ टैगोर है.

राष्ट्रगान के नियम

राष्ट्रगान के समय हमेशा सावधान की मुद्रा में खड़े होना चाहिए. सही उच्चारण करना चाहिए और 52 सेकंड की अवधि में ही गया जाना चाहिए.

राष्ट्रीय प्रतीक

अशोक स्तंभ का सिंह भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है. इसे 26 जनवरी 1950 को अपनाया गया था. ये प्रतीक काशी में सारनाथ के अशोक स्तंभ से लिया गया है.

स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति

इस दिन देश भर में वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है. इस दिन महान नेताओं और के बलिदान को याद किया जाता है.

लाल किले की परेड

स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले पर होने वाली परेड मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है. जिसमें भारत की सारी सेना बालों की टुकड़िया प्रतिभा करती है. इसके अलावा राज्य के सांस्कृतिक झांकियां भी निकल जाती है.

राष्ट्रीय अवकाश

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के दिन राष्ट्रीय अवकाश रहता है. इस दिन सभी सरकारी कार्यालय, स्कूल और अधिकांश निजी संस्थान बंद रहते हैं.

Next: क्रिस्टल डिसूजा के एथनिक लुक नवरात्रि के 9 दिनों के लिए परफेक्ट

Find out More..