राष्ट्रध्वज से जुड़ी बड़ी बातें
भारतीय राष्ट्रीय ध्वज का अपना विशेष महत्व हैं. ध्वज में केसरिया रंग साहस का प्रतीक है .श्वेत रंग सत्य और शांति का प्रतीक है. हरी पट्टी उर्वरता, वृद्धि और भूमि की पवित्रता का प्रतीक है. ध्वज में मौजूद अशोक चक्र में 24 तीलियां होती हैं.