क्या कहता है साइंस?
साइंस कहती है कि कुत्ता रोकर दूसरे कुत्तों को संदेश पहुंचाता है। यानी कि कुत्तों का रोना एक दूसरे को मेसेज देने का तरीका माना जाता है। इसके अलावा, अगर कुत्ता दर्द में हो या उसे कोई शारीरिक परेशानी या बीमारी हो तब भी कुत्ता बहुत रोता है।