इस महीने में खास त्योहार तो नहीं पड़ते लेकिन, बड़ा मंगल का त्योहार इसी महीने मनाया जाता है. जिसकी छुट्टी नहीं मिलती.
छुट्टी
हालांकि जून में सिर्फ एक ही दिन की छुट्टी मिल रही है. वो भी बकरीद की. जोकि 17 तारीख को पड़ रही है. इस मौके पर आप ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
करें घूमने का प्लान
बकरीद के मौके पर आपको कम से कम दो से तीन दिन की छुट्टी मिल रही है.
वीकेंड
जून में ट्रिप प्लान करने के लिए बकरीद से पहले वीकेंड मिल रहा है. जिस वजह से आप 15 जून से लंबी छुट्टी प्लान कर सकते हैं.
पहले प्लानिंग
शनिवार और रविवार यानि की 15 और 16 जून को छुट्टी वैसे भी मिल रही है. जिसके अगले दिन 17 जून को भी छुट्टी मिल जाएगी.
टेंपरेचर
तीन दिनों की इन छुट्टियों में आप ऐसे जगह ट्रिप प्लान करें, जहां पर कम टेंपरेचर हो और खूबसूरत भी हो. ताकि छुट्टियां मनाने में मजा आ जाए.
बात वीकेंड वाली ट्रेन की
बात जून में विकेंड वाली ट्रिप की करें तो आप इसके हर विकेंड में कहीं न कहीं पास वाली जगह घूम सकते हैं.
हिल स्टेशन
विकेंड्स की दो दिनों की छुट्टी में आप किसी नजदीकी हिल स्टेशन में घूम सकते हैं. जिसका खर्च भी काफी कम आएगा. जिसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ऑप्शन बढ़िया हैं.
Next: मंगलवार को कर लीजिए ये टोटका, बन जाएंगे बिगड़े हुए सारे काम