Karwa Chauth 2024: करवा चौथ की मेंहदी से पहले निखारे हाथ पैर, होममेड ब्लीच से काम होगा आसान
Date: Oct 20, 2024
By: Nitika Srivastava, Bharatraftar
निखार जरूरी
अगर आप करवा चौथ पर अपने हाथ पैर में मेंहदी लगाने वाली हैं तो उससे पहले उन्हें निखारना बिल्कुल भी ना भूलें.
अगर नहीं देतीं ध्यान
अगर आप भी उन महिलाओं में से एक हैं, जो काम के चक्कर में अपने हाथ पैर की ओर ध्यान नहीं दे पातीं तो, मेहंदी का रंग भी ऐसे में फीका लग सकता है.
होममेड ब्लीच
अगर आप चाहती हैं, कि मेहंदी का रंग गाढ़ा चढ़े, और लोग बार बार आपकी मेहंदी को देखें, तो इसके लिए होममेड ब्लीच जरूर लगाएं.
कैसे करें तैयार
होममेड ब्लीच से ना सिर्फ स्किन की टैनिंग खत्म होगी, बल्कि वो और भी ज्यादा सॉफ्ट हो जाएगी. चलिए जानते हैं इस ब्लीच को कैसे तैयार करें.
क्या चाहिए सामग्री
होममेड ब्लीच के लिए आपको एक चम्मच शैंपू, तीन चम्मच नींबू का रस, दो कपूर की टिकिया, एक चम्मच दही और विटामिन ई की कैप्सूल की जरूरत होगी.
पहला स्टेप
सबसे पहले एक बाउल में शैंपू और दही को अच्छे से मिक्स कर लें. साथ ही कपूर को पीसकर उसका पाउडर भी उसमें मिला लें.
दूसरा स्टेप
तैयार मिक्सर में नींबू का रस मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करके अपने हाथ और पैरों में अप्लाई कर लें.
तीसरा स्टेप
जब से सूख जाए तो गिले कपड़े से इसे पोछकर पानी से धो लें. इस होममेड ब्लीच को लगातार दो से तीन दिन तक लगाएं.
दिखेगा फर्क
इस होममेड ब्लीच का असर आपको पहली बार में ही दिखने लगेगा. इतना ही नहीं इससे स्किन भी सुपर सॉफ्ट हो जाएगी.
Next: सर्दियों में खाना शुरू कर दें मक्का, सेहत को मिलेंगे लाजवाब फायदे
Find out More..